IND vs WI: टीम इंडिया जहां 46 रन पर हुई ढेर, मोहम्मद सिराज को क्यों आई उस टेस्ट मैच की याद?

इंग्लैंड दौरा खत्म होने के करीब दो महीने बाद एक बार फिर टीम इंडिया टेस्ट क्रिकेट के एक्शन में लौट आई. अहमदाबाद में भारत और वेस्टइंडीज के बीच टेस्ट सीरीज का पहला मैच शुरू हुआ और इसके पहले ही दिन भारतीय टीम फ्रंट फुट पर नजर आई. भारतीय टीम की दमदार शुरुआत के स्टार रहे तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज, जिन्होंने 4 विकेट हासिल किए और पहले दिन के स्टार रहे. दिन का खेल खत्म होने के बाद सिराज ने अपने प्रदर्शन पर संतुष्टि जाहिर की लेकिन इस दौरान उस टेस्ट मैच को भी याद किया, जिसमें टीम इंडिया सिर्फ 46 रन पर ढेर हो गई.

नरेंद्र मोदी स्टेडियम में 2 अक्टूबर से शुरू हुए इस मैच के पहले दिन सिराज ने 40 रन देकर 4 विकेट लिए, जो भारतीय जमीन पर उनका बेस्ट प्रदर्शन है. सिराज ने मैच के पहले घंटे में ही वेस्टइंडीज के टॉप ऑर्डर के 3 विकेट हासिल कर लिए थे. सिराज और उनके साथ जसप्रीत बुमराह जिस तरह की गेंदबाजी कर रहे थे और जैसी मदद उन्हें पिच से मिल रही थी, उसे देखकर कहना मुश्किल था कि ये मैच भारत में और वो भी मोदी स्टेडियम में हो रहा था, जो कि स्पिनर्स के लिए मददगार रहता है.

सिर्फ आम दर्शक ही नहीं, बल्कि खुद सिराज भी इससे हैरान लेकिन खुश थे. दिन का खेल खत्म होने के बाद सिराज ने इसका जिक्र किया और इसे भारत-न्यूजीलैंड के बीच पिछले साल बेंगलुरु में खेले गए टेस्ट मैच की पिच जैसा बताया. सिराज ने मीडिया से बात करते हुए कहा, “मैं इस हरी पिच पर गेंदबाजी करने के लिए काफी उत्साहित था क्योंकि भारत में कभी-कभार ही ऐसी पिच मिलती है. आखिरी बार ऐसी पिच हमें न्यूजीलैंड के खिलाफ बेंगलुरु टेस्ट में मिली थी. इसलिए मैं इसे लेकर एक्साइटेड था.”

सिराज का उत्साह और उत्सुकता समझी भी जा सकती है क्योंकि अहमदाबाद में हमेशा से स्पिनर्स का दबदबा दिखता है. ऐसे में अगर इस मैदान पर तेज गेंदबाजों के लिए मददगार पिच मिले तो कोई भी पेसर खुश होगा. ये पिच पिछले साल के बेंगलुरु टेस्ट जैसी हू-ब-हू तो नहीं थी, जहां टीम इंडिया पहले दिन पहली पारी में सिर्फ 46 रन पर ढेर हो गई थी. मगर इसमें इतनी मदद जरूर थी कि पहले एक घंटे में ही सिराज ने वेस्टइंडीज की पारी को जल्दी समेटने की बुनियाद तैयार कर ली थी. विंडीज टीम आखिर में सिर्फ 162 रन पर ढेर हो गई.