प्रो कबड्डी लीग (पीकेएल) के 12वें सीजन के 57वें मुकाबले में जयपुर पिंक पैंथर्स ने हरियाणा स्टीलर्स के खिलाफ रोमांचक अंदाज में जीत हासिल की. चेन्नई के एसडीएटी मल्टी परपज इनडोर स्टेडियम में खेले गए इस मैच में जयपुर ने एक समय 10 अंकों से पिछड़ने के बावजूद आखिरी मिनट में शानदार वापसी करते हुए 37-36 से जीत दर्ज की. यह मुकाबला कबड्डी फैंस के लिए रोमांच से भरपूर रहा, जहां दोनों टीमों ने अंत तक हार नहीं मानी.
जयपुर ने हरियाणा को 1 अंक से हराया
मैच की शुरुआत में हरियाणा स्टीलर्स ने दमदार खेल दिखाया. विनय और शिवम पटारे की जोड़ी ने शानदार रेडिंग के साथ पहले 10 मिनट में चार-चार अंक जुटाए, जिससे उनकी टीम ने 10-4 की बढ़त बना ली. हरियाणा ने धीरे-धीरे अपनी लय पकड़ी और पहले हाफ के अंत तक 20-13 के स्कोर के साथ सात अंकों की बढ़त हासिल कर ली. पहले हाफ में दबाव में दिख रही जयपुर पिंक पैंथर्स ने हार नहीं मानी और धीरे-धीरे खेल में वापसी की कोशिश शुरू की.
दूसरे हाफ में जयपुर ने अपनी रणनीति में बदलाव किया. 25वें मिनट तक हरियाणा 24-17 से आगे थी, लेकिन जयपुर के सुपर टैकल ने फिर से उनके लिए राह बनाई. ईरान के रेडर अली समादी ने 28वें मिनट में डू-ऑर-डाई रेड में टैकल होने से पहले हरियाणा को दबाव में ला दिया. जयपुर ने 32वें मिनट में हरियाणा को ऑलआउट कर स्कोर को 26-24 तक लाकर सिर्फ दो अंकों का अंतर रहने दिया. मैच के आखिरी पलों में जयपुर के साहिल ने सुपर रेड लगाकर अपनी टीम को बराबरी पर ला खड़ा किया. साहिल ने कुल सात अंक हासिल किए, जबकि अली ने छह और दीपांशु व आर्यन ने चार-चार अंकों का योगदान दिया. 36वें मिनट में हरियाणा 32-28 से आगे थी, लेकिन जयपुर ने हिम्मत नहीं हारी. आखिरी मिनट में पैंथर्स ने एक और ऑलआउट कर हरियाणा से एक अंक की बढ़त ले ली. आखिरी रेड में हरियाणा के स्टार रेडर विनय टैकल हो गए, जिससे जयपुर ने 37-36 से जीत हासिल की.
यू मुंबा ने की दमदार वापसी
दिन के दूसरे मैच में यू मुंबा ने शानदार अंदाज में वापसी करते हुए तमिल थलाइवाज को 42-24 से करारी शिकस्त दी. इस एकतरफा मुकाबले में यू मुंबा ने अपनी रणनीति और डिफेंस की ताकत से मेजबान टीम को कोई मौका नहीं दिया. लगातार तीन हार के बाद यह जीत यू मुंबा के लिए मनोबल बढ़ाने वाली रही. मैच की शुरुआत में दोनों टीमें सातवें मिनट तक 5-5 की बराबरी पर थीं. तमिल थलाइवाज, जो पिछले मुकाबलों की हार का बदला लेने उतरी थी, उसने कड़ी टक्कर दी. लेकिन यू मुंबा ने 10वें मिनट तक दो सुपर टैकल के जरिए दो अंकों की बढ़त बना ली. लोकेश ने 12वें मिनट में ही अपना हाई-फाइव पूरा कर लिया, जिसने मुंबा की रेडिंग को मजबूती दी. इसके बाद तीसरे सुपर टैकल ने स्कोर को 13-9 तक पहुंचाया, जिससे यू मुंबा ने पहले हाफ में 16-11 की बढ़त हासिल की. इस दौरान मुंबा ने अपने 16 में से आठ अंक डिफेंस से कमाए.
दूसरे हाफ में तमिल थलाइवाज के पास वापसी का मौका था, लेकिन यू मुंबा के डिफेंस ने उन्हें कोई राहत नहीं दी. 25वें मिनट में स्टार रेडर संदीप कुमार ने सुपर रेड लगाकर स्कोर को 20-12 तक पहुंचाया. अगले ही मिनट में संदीप की एक और सुपर रेड ने थलाइवाज को ऑलआउट कर दिया, जिससे यू मुंबा ने 25-13 की मजबूत बढ़त बना ली. संदीप ने इस सीजन में लगातार तीसरा सुपर-10 (12 अंक) हासिल किया, जिसने मुकाबले का रुख पूरी तरह मुंबा के पक्ष में कर दिया. 35वें मिनट तक यू मुंबा 23-20 की लीड बनाए हुए थी, लेकिन आखिरी मिनट में उन्होंने एक बार फिर थलाइवाज को ऑलआउट कर 42-24 के स्कोर के साथ जीत पक्की कर ली.