IND vs WI, 1st Test: भारत को झटका, इस खिलाड़ी को लगी चोट, बुमराह-कुलदीप यादव पर आई बड़ी खबर

एशिया कप जीतने के बाद अब टीम इंडिया का अगला मिशन वेस्टइंडीज को रौंदना है. भारत और वेस्टइंडीज के बीच दो टेस्ट मैचों की सीरीज का आगाज 2 अक्टूबर से होने जा रहा है. ये सीरीज टीम इंडिया के लिए बेहद अहम है क्योंकि पिछली घरेलू सीरीज में ये टीम न्यूजीलैंड से हार गई थी. उस सीरीज में 0-3 से क्लीन स्वीप हुआ था जिसके चलते टीम इंडिया वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में भी नहीं पहुंच पाईं. अब वेस्टइंडीज की टीम को भारत कतई हल्के में नहीं लेना चाहेगा. वैसे इस सीरीज के शुरू होने से पहले ही टीम इंडिया को बड़ा झटका लग चुका है. टीम इंडिया के बॉलिंग ऑलराउंडर वॉशिंगटन सुंदर चोटिल हो गए हैं. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक उनकी उंगली में चोट लगी है. प्रैक्टिस के दौरान उन्हें ये चोट लगी और उन्होंने बुधवार को प्रैक्टिस सेशन में हिस्सा नहीं लिया.

बुमराह-कुलदीप ने बहाया पसीना

टीम इंडिया के लिए अच्छी बात ये है कि जसप्रीत बुमराह और कुलदीप यादव इस मैच के लिए तैयार दिख रहे हैं. दोनों ही खिलाड़ी नेट्स पर पसीना बहाते नजर आए. बुमराह और कुलदीप दोनों ने काफी देर तक गेंदबाजी की. जिस पिच पर वेस्टइंडीज के खिलाफ मैच होना है उसके बगल वाली पिच पर दोनों ने प्रैक्टिस की. अच्छी बात ये है कि दोनों जबरदस्त लय में दिख रहे हैं और ऐसा माना जा रहा है कि दोनों प्लेइंग इलेवन में नजर आ सकते हैं. मोहम्मद सिराज और प्रसिद्ध कृष्णा ने भी प्रैक्टिस की लेकिन बुधवार को दोनों बैटिंग करते नजर आए.

शुभमन गिल पर नजरें

शुभमन गिल ने इंग्लैंड में अपनी टेस्ट कप्तानी का शानदार डेब्यू किया था. वहां इस खिलाड़ी ने 754 रन तो ठोके ही साथ ही टेस्ट सीरीज भी ड्रॉ कराई. हालांकि इसके बाद शुभमन गिल पूरे एशिया कप में फ्लॉप साबित हुए. अब देखना ये है कि वेस्टइंडीज के खिलाफ टेस्ट सीरीज में ये खिलाड़ी कैसे वापसी करता है. वैसे मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक गिल मंगलवार को प्रैक्टिस के दौरान काफी ज्यादा मुश्किलों में नजर आए. उनकी फॉर्म पहले जैसी नहीं दिखाई दे रही है.