India vs West Indies, 1st Test Match Live Streaming: एशिया कप 2025 की धमाकेदार जीत के बाद अब टीम इंडिया वेस्टइंडीज के खिलाफ 2 मैचों की टेस्ट सीरीज खेलने वाली है. ये सीरीज भारतीय टीम अपने घर पर ही खेलेगी, जिसकी शुरुआत 2 अक्टूबर से होने जा रही है. ये सीरीज वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप को देखते हुए टीम इंडिया के लिए काफी अहम है. वहीं, शुभमन गिल की नजर बतौर टेस्ट कप्तानी पहली टेस्ट सीरीज जीत पर रहने वाली है.
कब और कहां खेला जाएगा भारत-वेस्टइंडीज पहला टेस्ट?
भारतीय क्रिकेट टीम अपनी घरेलू मिट्टी पर नई यात्रा की शुरुआत करने को तैयार है. दरअसल, रोहित शर्मा और विराट कोहली जैसे दिग्गजों के संन्यास के बाद ये पहली घरेलू टेस्ट सीरीज है. वेस्टइंडीज के खिलाफ दो मैचों की टेस्ट सीरीज का पहला मुकाबला गुरुवार से नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला जाएगा. मैच भारतीय समयानुसार सुबह 9:30 बजे शुरू होगा. वहीं, टॉस आधे घंटे पहले सुबह 9 बजे होगा. बता दें, भारत-वेस्टइंडीज के बीच खेला जाने वाला पहला टेस्ट मैच भारत में स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क पर प्रसारित किया जाएगा. वहीं, लाइव स्ट्रीमिंग जियोहॉटस्टार ऐप और वेबसाइट पर उपलब्ध होगी.
ये सीरीज इसलिए भी खास है क्योंकि वेस्टइंडीज की टीम 7 साल बाद भारत दौरे पर टेस्ट सीरीज खेलने आई है. इससे पहले 2018 में वह भारत दौरे पर आई थी. तब भारत ने 2-0 से सीरीज अपने नाम की थी. वहीं. हेड टू हेड रिकॉर्ड की बात की जाए तो दोनों टीमों के बीच अभी तक 100 टेस्ट मैच हुए हैं. इस दौरान भारत 23 जीता है और वेस्टइंडीज के नाम 30 मैच रहे हैं. इसके अलावा 47 मैच ड्रॉ पर खत्म हुए हैं. इनमें से 47 मैच भारत में हुए हैं. जिसमें भारत 13 जीता है और वेस्टइंडीज ने 14 मैचों में बाजी मारी है. 20 मैच ड्रॉ रहे हैं.
भारत-वेस्टइंडीज का स्क्वॉड
भारत: शुभमन गिल (कप्तान), रवींद्र जडेजा (उपकप्तान), यशस्वी जायसवाल, केएल राहुल, साई सुदर्शन, देवदत्त पडिक्कल, ध्रुव जुरेल (विकेटकीपर), एन. जगदीसन (विकेटकीपर), नितीश रेड्डी, वॉशिंगटन सुंदर, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज, प्रसिद्ध कृष्णा.
वेस्टइंडीज: रोस्टन चेस (कप्तान), जोमेल वार्रिकन (उपकप्तान), केवलन एंडरसन, एलिक अथानाजे, जॉन कैंपबेल, टेगेनारिन चंद्रपॉल, जस्टिन ग्रीव्स, शाई होप, टेविन इमलाच, जेडिया ब्लेड्स, जोहान लेने, ब्रैंडन किंग, एंडरसन फिलिप, खारी पियरे, जेडन सील्स.