Women ODI World Cup: पाकिस्तान के खिलाफ मुकाबले से पहले बांग्लादेश के कोच को ब्रेन स्ट्रोक, ले जाया गया अस्पताल

Bangladesh Coach Brain Stroke: आईसीसी महिला वनडे वर्ल्ड कप में बांग्लादेश को अपने अभियान का आगाज पाकिस्तान के खिलाफ करना है. लेकिन, कोलंबो में होने वाले इस मुकाबले से पहले उसके हेड कोच सरवर इमरान को ब्रेन स्ट्रोक आया है. बांग्लादेश के कोच को 29 सितंबर को ही ब्रेन स्ट्रोक आया था, जिसके बाद उन्हें अस्पताल भी ले जाया गया. महिला वनडे वर्ल्ड कप में बांग्लादेश और पाकिस्तान का मुकाबला 2 अक्टूबर को खेला जाना है.

बांग्लादेश कोच की हालत अब स्थिर

ESPNcricinfo ने अपनी रिपोर्ट में लिखा कि बांग्लादेश के हेड कोच को आए ब्रेन स्ट्रोक की खबर उसे उस टीम के मैनेजर गोलाम फै़याज़ ने दी. रिपोर्ट के मुताबिक बांग्लादेश के होड कोच को हल्का स्ट्रोक आया था और उनकी हालत अब स्थिर है.

स्ट्रोक आने पर ले जाया गया अस्पताल

टीम मैनेजर ने कहा कि हेड कोच सरवर इमरान को बीते कुछ दिनों से चक्कर आ रहे थे. लेकिन 29 सितंबर को उन्हें ज्यादा दिक्कत हुई, जिसके बाद उन्हें अस्पताल पहुंचाना पड़ा, जहां डॉक्टरों ने बताया कि उन्हें हल्का स्ट्रोक आया है. उन्होंने आगे कहा कि एक दिन अस्पताल में रहने के बाद सरवर इमरान को मंगलवार यानी 30 सितंबर को अस्पताल से छुट्टी मिल गई. उनके 1 अक्टूबर को होने वाले प्रैक्टिस सेशन में शामिल होने की संभावना है.

इस बार फरवरी में बने हेड कोच

बांग्लादेश के हेड कोच सरवर इमरान 66 साल के हैं. उन्हें इस साल फरवरी में ही महिला टीम का मुख्य कोच बनाया गया है. इस पद पर उन्होंने श्रीलंका के हसन तिलकरत्ने की जगह ली है. सरवर इमरान महिलाओं से पहले बांग्लादेश की मेंस टीम को भी कोच कर चुके हैं. वो साल 2000 में खेले बांग्लादेश की मेंस टीम के कोच रहे थे.

महिला वनडे वर्ल्ड कप में बांग्लादेश, पाकिस्तान के खिलाफ अपना पहला मैच खेलेगा. बांग्लादेश की महिला क्रिकेट टीम दूसरी बार इतने बड़े खेल इवेंट में शिरकत कर रही है. इससे पहले उसने 2022 में महिला वनडे वर्ल्ड कप खेला था, जहां उसका सफर क्वालिफाइंग राउंड से आगे नहीं बढ़ सका था.