Abhishek Sharma World Record: अभिषेक शर्मा ने बनाया वर्ल्ड रिकॉर्ड, ICC रैंकिंग में हासिल किया ये बड़ा मुकाम

Abhishek Sharma, ICC Rankings: अभिषेक शर्मा ने ICC की ताजा रैंकिंग में वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाते हुए इतिहास रचा है. उन्होंने ये वर्ल्ड रिकॉर्ड ICC रैंकिंग में रेटिंग पॉइंट का बनाया है. अभिषेक शर्मा बल्लेबाजों की ICC T20 रैंकिंग में नंबर 1 तो पहले से ही थे. इस बार उसमें तरक्की उन्होंने रेटिंग पॉइंट के उस मुकाम तक पहुंचकर की है, जहां आज तक कोई बल्लेबाज नहीं पहुंचा है . मतलब जो विराट, सूर्यकुमार नहीं कर पाए, अभिषेक शर्मा वो करते हुए पूरी दुनिया पर छाए हैं.