Vaibhav Suryavanshi Batting on 1st October: 14 साल के वैभव सूर्यवंशी की बल्लेबाजी के तेवर तो विस्फोटक हैं ही. लेकिन, तारीख जब 1 अक्टूबर की हो तो फिर उनका बल्ला कुछ ज्यादा ही आग उगलने लगता है. ऐसा इसलिए क्योंकि इस तारीख को जब-जब वो ऑस्ट्रेलिया अंडर 19 टीम के खिलाफ मैदान पर उतरे हैं, वहां से शतक लगाए बिना नहीं लौटे हैं. और ब्रिसबेन में भी कुछ ऐसा ही देखने को मिला है.
भारत- ऑस्ट्रेलिया की U19 टीमों के बीच टेस्ट
भारत की अंडर 19 टीम के साथ वैभव सूर्यवंशी ऑस्ट्रेलिया के अपने पहले दौरे हैं. इस दौरान वहां 30 सितंबर से दोनों टीमों के बीच पहले यूथ टेस्ट की शुरुआत हुई. पहले दिन यानी 30 सितंबर को तो ऑस्ट्रेलिया की ही पहली पारी चली. ऐसे में दूसरे दिन यानी 1 अक्टूबर 2025 को जब वैभव सूर्यवंशी भारतीय पारी की शुरुआत करने उतरे तो उन्होंने शतक लगाकर ही दम लिया.
1 अक्टूबर को वैभव सूर्यवंशी से ना टकराना!
वैभव सूर्यवंशी ने 1 अक्टूबर 2025 को खेली पारी में 86 गेंदों का सामना करते हुए 113 रन बनाए, जिसमें 8 छक्के और 9 चौके शामिल रहे. इस दौरान उनका स्ट्राइक रेट 131 से ऊपर का रहा. इस पारी के दौरान वैभव सूर्यवंशी ने अपना शतक 78 गेंदों में ही पूरा किया और इस तरह उन्होंने यूथ टेस्ट का चौथा सबसे तेज शतक लगाया.
ये कोई पहली बार नहीं जब 1 अक्टूबर को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वैभव सूर्यवंशी के बल्ले ने आग उगली है. उनके बल्ले से शतक का दीदार हुआ है. बल्कि पहले भी जब-जब 1 अक्टूबर को ऑस्ट्रेलिया सामने आया है, वैभव सूर्यवंशी ने उसके खिलाफ शतक ही लगाया है. इससे पहले पिछले साल 1 अक्टूबर को भी उन्होंने यही किया था.
1 अक्टूबर 2024 को वैभव सूर्यवंशी ने ऑस्ट्रेलिया अंडर 19 के खिलाफ चेन्नई में खेले टेस्ट में शतक लगाया था. तब 13 साल की उम्र में उन्होंने 62 गेंदों पर 104 रन बनाए थे, जिसमें 4 छक्के और 14 चौके शामिल रहे थे. इस दौरान उन्होंने सिर्फ 58 गेंदों पर सैंकड़ा पूरा किया था और इस तरह इंटरनेशनल यूथ टेस्ट में शतक लगाने वाले दुनिया के सबसे कम उम्र के बल्लेबाज बने थे. बड़ी बात ये है कि वो भारतीय जमीन पर ही नहीं बल्कि वैभव सूर्यवंशी के अंडर 19 करियर का भी पहला टेस्ट था.
1 अक्टूबर 2025 को यानी जब वैभव की उम्र 14 साल की है तो भी उन्होंने ऑस्ट्रेलिया अंडर 19 के खिलाफ अपना पहला टेस्ट खेलते हुए ही सैंकड़ा लगाया है. फर्क इतना है कि ये उनके करियर का नहीं बल्कि ऑस्ट्रेलिया में खेला पहला यूथ टेस्ट है.
क्या चेन्नई की तरह ब्रिसबेन में जीतेगा इंडिया?
चेन्नई में पिछले साल 1 अक्टूबर को जब वैभव सूर्यवंशी ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ शतक लगाया था तो उसमें भारत की अंडर 19 टीम की जीत हुई थी. अब देखना है कि जब इतिहास ने उसी तारीख को ब्रिसबेन में भी दोहराया है तो मैच का नतीजा क्या निकलता है.