सुमित अंतिल विश्व पैरा एथलेटिक्स चैंपियनशिप के इतिहास के सबसे सफल भारतीय खिलाड़ी बन गए हैं. ये खिलाड़ी लगातार तीसरी बार चैंपियन बना है. 71.37 मीटर की दूरी तय कर सुमित ने ये रिकॉर्ड बनाया. सुमित ने मंगलवार को अपना तीसरा भाला फेंक खिताब जीता, जिससे भारत दो गोल्ड और दो सिल्वर मेडल जीतने में कामयाब रहा. बड़ी बात ये है कि सुमित की इस कामयाबी को देखने के लिए नीरज चोपड़ा भी स्टैंड में मौजूद थे. 27 साल के सुमित ने अपनी पांचवीं कोशिश में बेस्ट थ्रो फेंका. इस खिलाड़ी ने 71.37 मीटर दूर भाला फेंक पुरुषों की भाला फेंक एफ 64 स्पर्धा का खिताब जीता.
सुमित का कमाल
सुमित ने 2023 सीजन में बनाए 70.83 मीटर के अपने ही चैंपियनशिप रिकॉर्ड को बेहतर किया लेकिन 73.29 मीटर के अपने विश्व रिकॉर्ड से लगभग दो मीटर दूर रहे जो उन्होंने 2023 एशियाई पैरा खेलों में स्वर्ण पदक जीतने के दौरान बनाया था. विश्व पैरा एथलेटिक्स चैंपियनशिप में उनके अलावा किसी भी भारतीय ने तीन गोल्ड मेडल नहीं जीते हैं. सुमित ने कहा कि वह अपना ही विश्व रिकॉर्ड तोड़ना चाहते थे लेकिन उन्हें अपने कंधे में सजून महसूस हुई.
संदीप सरगर ने भी जीता गोल्ड
भारत ने पुरुषों की भाला फेंक एफ44 स्पर्धा में संदीप सरगर के 62.82 मीटर के थ्रो के साथ हैरतअंगेज अंदाज में गोल्ड मेडल जीता. इस स्पर्धा में मेजबान देश पहले दो स्थान पर रहा क्योंकि संदीप ने भी 62.67 मीटर के प्रयास के साथ रजत पदक जीता. ब्राजील के एडेनिलसन रॉबर्टो 62.36 मीटर के प्रयास के साथ तीसरे स्थान पर रहे.भारत के योगेश कथुनिया ने भी सुबह के सत्र में पुरुषों की एफ 56 चक्का फेंक स्पर्धा में एक और रजत पदक जीता जिससे वैश्विक स्तर पर अपने पहले स्वर्ण पदक की उनकी तलाश जारी रही. मंगलवार को चार पदक के साथ भारत चार स्वर्ण, चार रजत और एक कांस्य पदक के साथ चौथे स्थान पर पहुंच गया है. ब्राजील (7-14-6), पोलैंड (6-1-5) और चीन (5-7-4) भारत से आगे हैं.
सुमित अंतिल को है जीतने की आदत
सुमित अंतिल की बात करें तो इस खिलाड़ी ने 2023 और 2024 में भी स्वर्ण पदक जीता था. इस खिलाड़ी ने 2021 में टोक्यो और 2024 में पेरिस पैरालंपिक में भी दो स्वर्ण पदक जीते. वो एशियाई पैरा खेलों के मौजूदा चैंपियन भी हैं.