उत्तराखंड प्रीमियर लीग (यूपीएल) 2025 के नौवें मुकाबले में देहरादून वॉरियर्स ने पिथौरागढ़ हरिकेन को 10 विकेट से बुरी तरह हरा दिया. यह मैच पूरी तरह से वॉरियर्स के नाम रहा, जहां उन्होंने बल्लेबाजी और गेंदबाजी दोनों में दबदबा बनाए रखा. देहरादून वॉरियर्स की जीत के हीरो उनके कप्तान युवराज चौधरी रहे, जिन्होंने एक तूफानी पारी खेली और छक्कों की बारिश कर दी. जिसके चलते उनकी टीम ने 10 से भी कम ओवर में टारगेट चेज कर लिया.
120 रन ही बना सकी पिथौरागढ़ हरिकेन
दोनों टीमों के बीच ये मैच देहरादून के राजीव गांधी इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में खेला गया, जहां पिथौरागढ़ हरिकेन ने पहले बल्लेबाजी. लेकिन हरिकेन की पारी जल्दी ही लड़खड़ा गई, और वे छोटे से स्कोर पर सिमट गए. हरिकेन की टीम 20 ओवर में 6 विकेट के नुकसान पर सिर्फ 120 रन ही बना सकी. इस दौरान विकेटकीपर वैभव भट्ट ने सबसे ज्यादा 36 रन बनाए. उनके अलावा कोई भी खिलाड़ी 30 रन का आंकड़ा नहीं छू सका. दूसरी ओर देहरादून वॉरियर्स की ओर से मयंक मिश्रा, नवीन कुमार सिंह और रक्षित रोही ने 2-2 विकेट चटकाए.
युवराज चौधरी ने की छक्कों की बारिश
121 रन के टारगेट का पीछा करते हुए देहरादून वॉरियर्स के लिए कप्तान युवराज चौधरी ने तूफानी पारी खेली. उन्होंने सिर्फ 41 गेंदों का सामना किया और 86 रन बनाकर नाबाद रहे. इस दौरान युवराज चौधरी ने 4 चौके और 9 लंबे-लंबे छक्के जड़े. उन्होंने ये रन 209.8 की स्ट्राइक रेट से बनाए. वहीं, संस्कार रावत ने भी 18 गेंदों पर 25 रन की पारी खेलकर उनका साथ दिया, जिसके चलते देहरादून वॉरियर्स की टीम इस टारगेट को बिना कोई विकेट गंवाए हासिल करने में कामयाब रही.
View this post on Instagram
खास बात ये रही कि युवराज चौधरी ने इस पारी के दौरान 4 गेंदों पर लगातार 4 छक्के जड़ने का कारनामा भी किया. वहीं, इस टूर्नामेंट में ये देहरादून वॉरियर्स की दूसरी जीत रही. इससे पहले उसे एक मैच में जीत मिली थी और एक मैच में हार का सामना करना पड़ा था. वह फिलहाल पॉइंट्स टेबल में दूसरे स्थान पर है.