Vaibhav Suryavanshi vs Australia: वैभव सूर्यवंशी की मार से फिर रोएगा ऑस्ट्रेलिया. ठीक एक साल बाद चलकर आया है बड़ा मौका. वही टीम है, वही फॉर्मेट और तारीख भी वही. तो क्या 1 अक्टूबर 2024 की तरह 1 अक्टूबर 2025 को भी वैभव सूर्यवंशी के बल्ले से तूफानी शतक लगता दिखेगा? एक साल बाद वो फिर से एक नया वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाते दिखेंगे? वैभव सूर्यवंशी ने एक साल पहले ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ मल्टी डे मैच में अपनी जो चमक चेन्नई में बिखेरी थी, क्या वैसी ही आग वो अब ब्रिसबेन में भी लगाते दिखेंगे?
वैभव सूर्यवंशी ने 1 साल पहले क्या किया?
इन सवालों के जवाब के लिए पहले तो ये जानिए कि वैभव सूर्यवंशी ने एक साल पहले यानी 1 अक्टूबर 2024 को ऑस्ट्रेलिया की अंडर 19 टीम के खिलाफ किया क्या था? वो मुकाबला वैभव सूर्यवंशी के लिए बड़ा खास था, क्योंकि उस मुकाबले से उन्होंने अंडर 19 मल्टी- डे फॉर्मेट में डेब्यू किया था. लेकिन, असली कमाल तब हुआ जब वैभव ने अपने डेब्यू पर ही धमाका कर दिया. चेन्नई के मैदान पर ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाजों की पिटाई करते हुए उन्होंने सिर्फ 58 गेंदों में ही तूफानी शतक जड़ दिया, जिसमें 14 चौके और 4 छक्के मिलाकर कुल 18 छक्के-चौके शामिल रहे.
वैभव सूर्यवंशी ने 1 अक्टूबर 2024 को ऑस्ट्रेलिया की अंडर 19 टीम के खिलाफ खेली उस पूरी पारी में 62 गेंदों पर 104 रन बनाए थे. उस पारी को खेलते ही उनके नाम एक वर्ल्ड रिकॉर्ड भी दर्ज हो गया था. वो इंटरनेशनल यूथ टेस्ट मैच में शतक लगाने वाले दुनिया के सबसे कम उम्र के बल्लेबाज बन गए थे.
एक साल बाद कौन सा रिकॉर्ड बनाएंगे वैभव?
अब सवाल है कि एक साल बाद 1 अक्टूबर 2025 को वैभव सूर्यवंशी ऑस्ट्रेलिया की अंडर 19 टीम के खिलाफ यूथ टेस्ट मैच में क्या करेंगे? कौन सा रिकॉर्ड बनाएंगे? फर्क बस इतना है कि इस बार ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वो जो कमाल करेंगे उसकी स्क्रिप्ट अपने घरेलू मैदान पर ना लिखकर ऑस्ट्रेलियाई सरजमीं पर लिखते दिखेंगे.
फिर सामने ऑस्ट्रेलिया, 1 अक्टूबर की तारीख
भारत और ऑस्ट्रेलिया की अंडर 19 टीमों के बीच पहला पहला मल्टी डे मैच 30 सितंबर से 3 अक्टूबर तक ब्रिसबेन में खेला जा रहा है. इस मुकाबले के पहले दिन ऑस्ट्रेलिया ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 243 रन बनाए. इसी के साथ पहले दिन का खेल भी खत्म हो गया. और, अब 1 अक्टूबर 2025 को मुकाबले के दूसरे दिन भारत की अंडर 19 टीम जब अपनी पहली पारी खेलने उतरेगी, तो सबकी निगाहें वैभव सूर्यवंशी पर रहेंगी.