एशिया कप में टीम इंडिया पर बोझ बना रहा ये खिलाड़ी, अब शायद खत्म हो गया इसका टी20 करियर

एशिया कप में Team India पर बोझ बना रहा ये खिलाड़ी, अब शायद खत्म हो गया इसका टी20 करियर

Team India Star Player Flop In Asia Cup: एशिया कप 2025 का समापन हो चुका है और उम्मीद के मुताबिक टीम इंडिया चैंपियन बनने में कामयाब रही। टूर्नामेंट के 17वें संस्करण की शुरुआत से पहले ही भारत को खिताब जीतने का प्रबल दावेदार माना जा रहा था और टीम ने भी अपने प्रदर्शन से इस बात को पूरी तरह सही साबित भी किया। भारत ने बिना एक भी मैच हारे खिताब पर कब्जा जमाया और अपने अभियान में पाकिस्तान के खिलाफ जीत की हैट्रिक भी लगाई।

एशिया कप के फाइनल में टीम इंडिया (Team India) को इस बार पाकिस्तान को हराने के लिए कड़ी मशक्कत भी करनी पड़ी। पाकिस्तान ने पहले बल्लेबाजी करते हुए सिर्फ 146 रन ही बनाए लेकिन उन्होंने अपनी कसी हुई गेंदबाजी से भारतीय बल्लेबाजों को आसानी से टारगेट तक नहीं पहुंचने दिया। हालांकि, तिलक वर्मा ने 69 रनों की नाबाद पारी खेलकर भारत को आखिर ओवर में जीत दिला दी। इस तरह टीम इंडिया ने 5 विकेट से मुकाबले को अपने नाम कर लिया।

टीम इंडिया के विजयी अभियान (Team India Undefeat in Asia Cup 2025) में अभिषेक शर्मा और कुलदीप यादव जैसे खिलाड़ियों का योगदान बहुत ही उम्दा रहा लेकिन एक खिलाड़ी पूरी तरह से बोझ साबित हुआ। टूर्नामेंट की शुरुआत से पहले बड़ी उम्मीदों के साथ उसे स्क्वाड में चुना गया था लेकिन उसने अपने परफॉरमेंस से निराश ही किया और अब लगता है कि उसका भारत के लिए सबसे छोटे फॉर्मेट में करियर भी खतरे में पड़ गया। चलिए हम आपको बताते हैं कि यह खिलाड़ी कौन है।

एशिया कप में पूरी तरह फ्लॉप रहा Team India का स्टार खिलाड़ी

एशिया कप में Team India पर बोझ बना रहा ये खिलाड़ी, अब शायद खत्म हो गया इसका टी20 करियर

टीम इंडिया (Team India) के जिस धाकड़ खिलाड़ी की हम बात कर रहे हैं, वो कोई और नहीं शुभमन गिल हैं। भारतीय टीम के टेस्ट कप्तान शुभमन को एशिया कप के लिए काफी समय बाद टी20 टीम में चुना गया था और उपकप्तान भी बनाया गया था। उनको प्लेइंग 11 में फिट करने के लिए टीम इंडिया ने कई तरह के एडजस्टमेंट किए, इसके बावजूद स्टार बल्लेबाज ने निराश किया। एक-आध पारी को निकाल दें तो गिल अपनी क्षमता के मुताबिक कुछ कर ही नहीं पाए।

शुभमन गिल ने एशिया कप 2025 में यूएई के खिलाफ 9 गेंदों में नाबाद 20 रन बनाकर सकारात्मक शुरुआत की थी और संकेत दिए थे कि वह अपनी भूमिका से न्याय करेंगे लेकिन फिर अगले दो मैचों में उनका बल्ला नहीं चला। पाकिस्तान और ओमान के खिलाफ ग्रुप मैच में क्रमशः 10 और 5 रन बनाए। गिल ने सुपर 4 में पाकिस्तान के विरुद्ध 28 गेंदों में 47 रनों की अच्छी पारी खेली लेकिन फिर अगली तीन पारियों में कुछ खास कमाल नहीं दिखा पाए और निराश करते ही नजर आए।

इस तरह एशिया कप 2025 में शुभमन गिल ने 7 मैचों की 7 पारियों में 21.17 की साधारण औसत से सिर्फ 127 रन ही बनाए। उनके बल्ले से एक भी अर्धशतकीय पारी नहीं देखने को मिली। ज्यादातर मैचों में उन्होंने अपने नेचुरल गेम के बजाय अभिषेक शर्मा की तरह आक्रामक खेलने का प्रयास किया और इसकी कीमत भी उन्हें चुकानी पड़ी।

शुभमन गिल का टीम इंडिया (Team India) के लिए खतरे में पड़ा टी20 करियर

जिस हिसाब से शुभमन गिल ने एशिया कप 2025 में निराश किया है, उससे भारत की टी20 टीम में उनकी जगह पर सवाल खड़े हो गए हैं। गिल को जब एशिया कप के लिए चुना गया था, तब भी काफी चर्चा हुई थी, क्योंकि संजू सैमसन को अच्छा करने के बावजूद ओपनिंग स्पॉट छोड़ना पड़ा। वहीं यशस्वी जायसवाल को मुख्य स्क्वाड में जगह ही नहीं दी गई, जबकि उनका परफॉरमेंस इंटरनेशनल क्रिकेट के साथ-साथ आईपीएल में भी अच्छा रहा है।

अब टीम इंडिया (Team India) को ऑस्ट्रेलिया और दक्षिण अफ्रीका जैसी टीमों के खिलाफ टी20 सीरीज खेलनी हैं। ऐसे में देखना होगा कि चयनकर्ता खराब प्रदर्शन के बावजूद शुभमन गिल पर भरोसा जताए रखते हैं या नहीं।

FAQs

एशिया कप 2025 में शुभमन गिल के बल्ले से कितने अर्धशतक आए?
एशिया कप 2025 में शुभमन गिल के बल्ले से एक भी अर्धशतक नहीं आया।
शुभमन गिल ने अपने T20I करियर में कितने मैच खेले और रन बनाए हैं?
शुभमन गिल ने अपने T20I करियर में 28 मैचों में 705 रन बनाए हैं।

यह भी पढ़ें: West Indies Test Series के लिए 15 सदस्यीय Team India का ऐलान, Gill कप्तान, तो नए उप-कप्तान का नाम भी घोषित

The post एशिया कप में टीम इंडिया पर बोझ बना रहा ये खिलाड़ी, अब शायद खत्म हो गया इसका टी20 करियर appeared first on khelja.