Video: ढोल-नगाड़े और सैकड़ों फैंस… भारत पहुंचते ही तिलक वर्मा को मिला बड़ा सरप्राइज, स्वागत हो तो ऐसा

एशिया कप 2025 के फाइनल में अपनी शानदार बल्लेबाजी से भारत को चैंपियन बनाने वाले युवा सितारे तिलक वर्मा भारत लौट आए हैं. मंगलवार को हैदराबाद एयरपोर्ट पर लाखों फैंस ने उनका स्वागत किया. फाइनल मैच में उनके धमाकेदार अर्धशतक ने न सिर्फ टीम को चैंपियन बनाया, बल्कि पूरे देश में क्रिकेट फैंस के दिलों में उनकी जगह पक्की कर दी. हैदराबाद पहुंचते ही तिलक को हीरो की तरह सम्मानित किया गया, जहां फैंस ने ढोल-नगाड़ों और नारों के साथ उनका जोरदार स्वागत किया.

तिलक वर्मा का जोरदार स्वागत

एशिया कप 2025 के फाइनल में तिलक वर्मा ने अपनी बल्लेबाजी से ऐसा जलवा बिखेरा कि पाकिस्तानी टीम दबाव में आ गई. उन्होंने अहम मौके पर अर्धशतक जड़ा, जो मैच का टर्निंग पॉइंट साबित हुआ. उनके इस प्रदर्शन के चलते ही भारतीय टीम 147 रनों का टारगेट चेज करने में कामयाब रही. हैदराबाद पहुंचते ही तिलक को फैंस ने घेर लिया. एयरपोर्ट के बाहर सैकड़ों फैंस इकट्ठा हो गए, जो तिरंगे लहराते हुए ‘तिलक-तिलक’ के नारे लगा रहे थे. ढोल की थाप पर नाचते-गाते लोगों ने तिलक के लिए इस मौके को और खास बना दिया.

यह पल सोशल मीडिया पर भी वायरल हो गया, जहां वीडियो में तिलक की मुस्कुराती हुई तस्वीरें फैंस के बीच छाई हुईं हैं. वीडियो में दिखा कि तिलक ने मुस्कुराते हुए फैंस से हाथ मिलाया, सेल्फी खिंचवाई और उनके उत्साह में खुद भी शरीक हो गए. परिवार के सदस्यों ने भी उनका स्वागत किया. इस दौरान तिलक के बड़े भाई तरुण वर्मा ने हवाई अड्डे पर पत्रकारों से बात करते हुए अपने भाई के मैच विनिंग प्रदर्शन पर खुशी व्यक्त की.

पाकिस्तान के खिलाफ बने हीरो

पाकिस्तानी की टीम ने इस मुकाबले में भारत के सामने जीत के लिए 147 रनों टारगेट रखा था. लेकिन भारत ने 10 रन पर ही 2 विकेट गंवा दिए थे. जिसके बाद तिलक वर्मा 53 गेंदों पर 69 रन बनाकर नाबाद रहे और टीम को जीत तक पहुंचाया. इस दौरान तिलक वर्मा ने 3 चौके और 4 छक्के जड़े. ये इस टूर्नामेंट में उनकी सबसे बड़ी पारी भी रही. इस दौरान उन्होंने 41 गेंदों पर अपना अर्धशतक पूरा किया.