‘इन्हें अंडे-टमाटर मारेंगे….’, पाकिस्तान की हार के बाद फूटा उनकी आवाम का गुस्सा, ऑन कैमरा दी धमकी

'We will beat them with eggs and tomatoes...', people's anger erupted after Pakistan's defeat, threatened on camera

Pakistan – पाठकों! एशिया कप 2025 (Asia Cup) का फाइनल भारत और Pakistan के बीच खेला गया, जिसमें एक बार फिर भारत ने अपने चिर-प्रतिद्वंद्वी को हराकर खिताब अपने नाम कर लिया। बता दे भारतीय टीम ने पाकिस्तान को 5 विकेट से मात दी और इस तरह नौवीं बार एशिया कप (Asia Cup) का ताज हासिल किया।

दरअसल, भारत की जीत जितनी शानदार रही, पाकिस्तान (Pakistan) की हार उतनी ही शर्मनाक साबित हुई। लिहाज़ा, नतीजा यह रहा कि मैच के बाद पाकिस्तानी आवाम का गुस्सा अपने खिलाड़ियों पर खुलकर सामने आया।

मैच का हाल – शुरुआत में भारत दबाव में, लेकिन Pakistan ढह गया

IND vs PAK FINAL MATCH PREDICTIONमैच की बारीकियों की बात करें तो दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम में खेले गए इस फाइनल में पाकिस्तान (Pakistan) ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 147 रन का लक्ष्य दिया। हालांकि भारत की शुरुआत बेहद खराब रही और पहले पांच ओवरों में ही 20 रन पर 3 विकेट गिर गए। उस वक्त लगा कि मैच पाकिस्तान (Pakistan) के पक्ष में जा सकता है।

Also Read – BCCI ने एशिया कप की जीत की खुशी में टीम इंडिया को दिए 21 करोड़, जानिए किस खिलाड़ी की झोली में कितने आएंगे?

लेकिन टीम इंडिया बल्लेबाजों ने धैर्य दिखाया, साझेदारी बनाई और आखिरकार आसानी से लक्ष्य हासिल कर लिया। वहीं दूसरी ओर पाकिस्तान की टीम एक बार फिर बड़े मैच में मानसिक रूप से टूट गई। बता दे उनकी बॉडी लैंग्वेज मैच के बीच से ही ढीली पड़ चुकी थी। और तो और बल्लेबाज लगातार गलतियां करते गए और गेंदबाजों का प्रदर्शन भी फीका रहा।

‘इन्हें अंडे-टमाटर मारेंगे…’ – पाकिस्तानी फैंस का गुस्सा ऑन कैमरा

ऐसे में मैच के बाद पाकिस्तान (Pakistan) की हार पर उनके फैंस बुरी तरह भड़क उठे। दरअसल, पाकिस्तानी यूट्यूबर शोएब चौधरी ने जब जनता से कैमरे पर उनकी प्रतिक्रिया जानी, तो लोग आक्रोशित हो उठे। एक गुस्साए फैन ने कहा: 

“पाकिस्तान (Pakistan) का भारत से हारना अब खानदानी पेशा बन गया है। ये हर बार हारते हैं। मैं तो कहता हूं इन खिलाड़ियों को ऐसा सबक सिखाना चाहिए कि इन्हें याद रहे। इन्हें तोपों के आगे बांधकर उड़ा दो या कम से कम इन्हें अंडे-टमाटर मारो ताकि समझ आए कि मुल्क को कितनी शर्मिंदगी झेलनी पड़ती है।”

लिहाज़ा, यह बयान सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो गया। पाकिस्तान के अन्य फैंस ने भी कहा कि उन्हें किसी और टीम से हार मंजूर है, लेकिन भारत से हारना बिल्कुल बर्दाश्त नहीं।

PCB और मैनेजमेंट पर भी सवाल

इसके अलावा फैंस ने पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) और टीम मैनेजमेंट को भी हार का जिम्मेदार ठहराया। साथ ही उनका कहना था कि घरेलू क्रिकेट से आए नए खिलाड़ियों को मौका तो दिया गया, लेकिन बड़े मैचों का दबाव संभालने का अनुभव उनमें नहीं था। वहीं दूसरी ओर भारत की ओर से मजबूत बॉलिंग, फील्डिंग और कप्तानी ने पूरे खेल का रुख पलट दिया।

गौरतलब ये भी है कि फैंस का गुस्सा सिर्फ खिलाड़ियों पर ही नहीं, बल्कि पूरे सिस्टम पर था। उनका कहना था कि पाकिस्तान (Pakistan) टीम ऐसे खेल रही थी जैसे क्लब क्रिकेट का कोई साधारण मैच हो, जबकि भारत पूरी रणनीति के साथ मैदान पर उतरा।

संछेप में 

पाकिस्तान (Pakistan) की टीम एक बार फिर बड़े मंच पर भारत के सामने टिक नहीं सकी और यह हार उनके फैंस को बर्दाश्त नहीं हुई। साथ ही कैमरे पर दिए गए गुस्से भरे बयानों से साफ झलक रहा था कि आवाम अब खिलाड़ियों पर बेहद नाराज़ है। “इन्हें अंडे-टमाटर मारेंगे…” वाला बयान शायद आने वाले समय में टीम को याद दिलाता रहेगा कि पाकिस्तान (Pakistan) की जनता अब हार को किसी भी कीमत पर स्वीकारने को तैयार नहीं।

Also Read – पाकिस्तानी खिलाड़ियों ने मिलकर उठाया बड़ा कदम, आतंकी मसूद अजहर के परिवार को एशिया कप के पैसे देने का किया ऐलान

FAQs

Pakistan की हार के बाद फैंस क्यों भड़के?
क्योंकि एशिया कप 2025 के फाइनल में पाकिस्तान फिर से भारत से हार गया, जिससे उनके फैंस को गहरी निराशा और शर्मिंदगी महसूस हुई।
क्या PCB को भी हार का जिम्मेदार ठहराया गया?
हाँ, पाकिस्तानी फैंस ने PCB और टीम मैनेजमेंट पर भी सवाल उठाए और कहा कि चयन और रणनीति की गलतियों ने टीम को हर बार की तरह हार का सामना करवाया।

The post ‘इन्हें अंडे-टमाटर मारेंगे….’, पाकिस्तान की हार के बाद फूटा उनकी आवाम का गुस्सा, ऑन कैमरा दी धमकी appeared first on khelja.