Asia Cup 2025 Final: पहले ट्रॉफी दीजिए मोहसिन नकवी, पीएम मोदी की बातों पर बौखलाकर कुछ नहीं होगा

IND vs PAK, Asia Cup 2025 Final: भारत ने एशिया कप 2025 के फाइनल में पाकिस्तान को करारी मात दी. इस टूर्नामेंट में टीम इंडिया ने पाकिस्तान पर जीत की हैट्रिक लगाई. इसके बाद से पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) के चेयरमैन मोहसिन नकवी बौखला गए हैं. उनकी बौखलाहट उस समय और बढ़ गई जब टीम इंडिया ने उनके हाथों एशिया कप की ट्रॉफी और मेडल लेने से इनकार कर दिया. इसके बाद वो ट्रॉफी लेकर चले गए. अब मोहसिन नकवी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की बातों पर अपनी हताशा जाहिर कर रहे हैं. इस दौरान BCCI ने मोहसिन नकवी से एशिया कप की ट्रॉफी लौटाने का अल्टीमेटम दे दिया है.

मोहसिन नकवी ने क्या कहा?

28 सितंबर को एशिया कप के फाइनल में पाकिस्तान पर शानदार जीत के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने टीम इंडिया के खिलाड़ियों को ट्वीट करके बधाई दी थी. पीएम मोदी ने अपने पोस्ट में लिखा, “खेल के मैदान में ऑपरेशन सिंदूर. नतीजा वही है-भारत की जीत. हमारे क्रिकेटर्स को बधाई”.

पीएम मोदी के इस ट्वीट पर PCB के चेयरमैन और एशियन क्रिकेट काउंसिल (ACC) के अध्यक्ष मोहसिन नकवी बौखला गए और उन्होंने सोशल मीडिया पर हताशा जाहिर की. उन्होंने सोशल मीडिया एक्स पर लिखा, “अगर युद्ध आपके गर्व का पैमाना था, तो इतिहास पाकिस्तान के हाथों आपकी अपमानजनक हार का जिक्र पहले ही कर चुका है. कोई भी क्रिकेट मैच उस सच्चाई को नहीं बदल सकता. युद्ध को खेल में घसीटना सिर्फ हताशा को उजागर करता है और खेल की भावना का अपमान करता है”. मोहसिन नकवी की इन बातों से उनकी हताशा साफ झलक रही है.

टीम इंडिया ने क्यों नहीं ली ट्रॉफी?

नौवीं बार एशिया कप का खिताब जीतने वाली टीम इंडिया ने PCB और ACC अध्यक्ष मोहसिन नकवी के हाथ से ट्रॉफी लेने से इनकार कर दिया. नकवी चेयरमैन होने होने के साथ ही पाकिस्तान सरकार में मंत्री भी हैं. एशिया कप के दौरान उन्होंने भारतीय टीम और भारत को लेकर विवादित पोस्ट भी किए थे. इसके चलते ही टीम इंडिया ने उनके हाथ से ट्रॉफी लेने से इनकार कर दिया.

वहीं मोहसिन नकवी भी अपनी जिद पर अड़े रहे और उन्होंने कहा कि एशियन क्रिकेट काउंसिल के नियमों के मुताबिक अध्यक्ष होने के नाते वो ही ट्रॉफी देंगे. इसके चलते प्रेजेंटेशन सेरेमनी में काफी देरी हो गई. आखिरी में जब टीम इंडिया के खिलाड़ी ट्रॉफी लेने के लिए नए आए तो मोहसिन नकवी ट्रॉफी लेकर मैदान से बाहर चले गए. इसके बाद टीम इंडिया बिना ट्रॉफी के ही जीत का जश्न मनाई.