IND A vs AUS A: भारत को एशिया कप जिताने के बाद अभिषेक शर्मा और तिलक वर्मा अब अपने अगले मिशन पर निकलने वाले हैं. शर्मा जी और वर्मा जी के बेटे का ये नया मिशन इंडिया ए टीम से जुड़ा है, जिसे 30 सितंबर से ऑस्ट्रेलिया ए के खिलाफ शुरू हो रही वनडे सीरीज में खेलना है. दोनों टीमों के बीच 3 वनडे की सीरीज होनी है लेकिन अभिषेक और तिलक उसमें सिर्फ बाद के दो मुकाबले यानी की दूसरे और तीसरे वनडे में खेलते दिखेंगे.
दुबई से 2550 km दूर अगला मैच
इंडिया ए और ऑस्ट्रेलिया ए के बीच वनडे सीरीज के तीनों मुकाबले कानपुर के ग्रीन पार्क स्टेडियम में खेले जाने हैं. यानी अभिषेक और तिलक दोनों अब अपना अगला मैच ऑस्ट्रेलिया ए के खिलाफ दुबई से 2550 किलोमीटर दूर कानपुर में खेलेंगे. इंडिया ए और ऑस्ट्रेलिया ए के बीच दूसरा वनडे 3 अक्टूबर को और तीसरा वनडे 5 अक्टूबर को खेला जाना है.
AUS A के खिलाफ वनडे सीरीज में खेलेंगे
ऑस्ट्रेलिया ए के खिलाफ वनडे सीरीज के लिए इंडिया ए का जब सेलेक्शन हुआ था तो उसमें अभिषेक शर्मा और तिलक वर्मा भी शामिल किए गए थे. इन दोनों खिलाड़ियों को सिर्फ दूसरे और तीसरे वनडे के लिए चुना गया. इनके अलावा हर्षित राणा और अर्शदीप सिंह को भी दूसरे और तीसरे वनडे के लिए इंडिया ए टीम में शामिल किया गया है.
एशिया कप 2025 में छाए रहे दोनों बल्लेबाज
अभिषेक शर्मा और तिलक वर्मा का एशिया कप में प्रदर्शन काफी दमदार रहा था. अभिषेक जहां टूर्नामेंट के हीरो बने वहीं तिलक वर्मा ने फाइनल में अपनी हीरो वाली छाप छोड़ी. वो फाइनल में प्लेयर ऑफ द मैच बने. अभिषेक शर्मा ने पूरे टूर्नामेंट में 314 रन बनाए जबकि तिलक वर्मा ने फाइनल में नाबाद 69 रन की मैच विनिंग पारी खेलने के अलावा टूर्नामेंट में 213 रन बनाए. अब जब ये दोनों खिलाड़ी दुबई से कानपुर पहुंचेंगे तो इनसे वैसे ही धमाकेदार प्रद्रर्शन की उम्मीद इंडिया ए टीम को भी रहेगी.