IND vs PAK: भारत और पाकिस्तान (IND vs PAK) के बीच आज एशिया कप (Asia Cup) का फाइनल मुकाबला खेला जा रहा है। भारत ने टॉस जीतकर यहां पहले बल्लेबाजी का फैसला किया है। भारत के आमंत्रण पर पाकिस्तान पहले बल्लेबाजी के लिए मैदान पर उतरी है। लेकिन इस टूर्नामेंट भारत और पाक के विवादों का सिलसिला थमने का नाम ही नहींं ले रहा है।
अब भारत पाक (IND vs PAK) के बीच एक नया मुद्दा निकलकर सामने आया है। पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड के अध्यक्ष मोहमिन नकवी ने अब भारत के स्टार तेज गेंदबाज अर्शदीप सिंह (Arshdeep Singh) के खिलाफ शिकायत दर्ज करवाई है। उन्होंने आईसीसी से अर्शदीप के खिलाफ जगह उगला है। अब क्या है पूरा मामला है आईए जानते हैं-
मोहसिन नकवी ने अर्शदीप सिंह के खिलाफ दर्ज कराई शिकायत
भारत और पाकिस्तान (IND vs PAK) को विश्व भर में एक दूसरा का चीर प्रतिद्वंदी कहा जाता है। दोनो देशो के बीच बड़ी राइवलरी देखी गई है। लेकिन इस टूर्नामेंट में दोनो टीमों के बीच की टेंशन खत्म होने का नाम ही नहीं ले रही है। सूर्या, हारिस रऊफ और साहिबज़ादा फरहान कॉन्ट्रवर्सी खत्म हुई तो अब एक नई शिकायत सामने आ गई है।
दरअलस पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड के अध्यक्ष मोहसिन नकवी ने भारत के स्टार खिलाड़ी अर्शदीप सिंह के सुपर- 4 के मुकाबले के बाद अश्लील इशारे करने का आरोप लगया है।
पाकिस्तान की एक मीडिया एजेंसी की रिपोर्ट के अनुसार पीसीबी ने अर्शदीप के आचरण को अनैतिक और खेल भावना के विरुद्ध बताते हुए उनके लिए सजा की मांग की है। रिपोर्ट में यह भी कहा गया है कि अर्शदीप ने आईसीसी की आचार संहिता का उल्लंघन किया है, इसलिए वह सजा पाने के हकदार हैं।
𝑹𝑬𝑷𝑶𝑹𝑻𝑺
PCB has reportedly filed a complaint with the ICC against Arshdeep Singh over his gestures toward the crowd in the Pakistan-India Super Four clash. #INDvPAK #AsiCup #AshdeepSingh #Sportskeeda pic.twitter.com/iNjrQKLDmk
— Sportskeeda (@Sportskeeda) September 28, 2025
यह भी पढ़ें: वेस्टइंडीज टेस्ट सीरीज के लिए कोच गंभीर ने तैयार कर लिया भारत का बल्लेबाजी क्रम, टॉप-6 पर रहेंगे ये बल्लेबाज
क्या है पूरा मामला
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि भारत और पाकिस्तान के बीच 21 सितंबर को सुपर- 4 का मुकाबला खेला गया था। जिसमें पाकिस्तान के खिलाड़ी हारिस रऊफ ने 6-0 और प्लेन के गिरने का इशारा किया था।
यह इशारा उन्होंने ऑपरेशन सिंदूर के दौरान अकथित तौर पर पाकिस्तार द्वारा भारत के 6 राफेल गिराने का किया था। तो अर्शदीप सिंह ने पाकिस्तान खिलाड़ी को करारा जवाब देते हुए नीचे की ओर इशारा करते हुए जेट का इशारा किया। अब पीसीबी अर्शदीप के इस इशारे से नाखुश है। जिस कारण उन्होंने आईसीसी से अर्शदीप (Arshdeep Singh) पर कड़ी कार्यवाही की मांग की है।
अर्शदीप सिंह का टी20 क्रिकेट करियर
अब यदि अर्शदीप सिंह के टी20 क्रिकेट करियर की बात की जाए तो 26 वर्षीय अर्शदीप ने टी20 इंटरनेशनल में अब तक 65 मैच खेले हैं जिनमें 18.76 की औरत और 8.37 की इकॉनमी से 101 विकेट अपने नाम किए हैं।
अर्शदीप सिंह ने टी20 में कितने विकेट चटकाए हैं?
अर्शदीप सिंह ने एशिया कप 2025 में कितने मैच खेले हैं?
यह भी पढ़ें: एशिया कप 2025 फाइनल में लगी रिकॉर्ड्स की जड़ी, कुलदीप यादव के नाम दर्ज हुई बड़ी उपलब्धि, तो टीम इंडिया ने रचा इतिहास
The post बचकानी हरकतों से बाज नहीं आ रहे मोहसिन नकवी, IND vs PAK फाइनल से पहले जय शाह से की अर्शदीप की ये शिकायत appeared first on khelja.