टीम इंडिया ने बिना एशिया कप ट्रॉफी के किया सेलिब्रेट, मगर इन 4 खिलाड़ियों ने लिए अपने अवॉर्ड

एशिया कप 2025 का खिताब जीतने के बावजूद टीम इंडिया ने चैंपियन बनने के बाद टूर्नामेंट की ट्रॉफी नहीं ली. दुबई में हुए फाइनल में टीम इंडिया ने पाकिस्तान को 5 विकेट से हराया और 9वीं बार ये टूर्नामेंट अपने नाम किया. मगर इसके बाद टीम इंडिया को चैंपियन बनने के बाद ट्रॉफी उठाने का मौका नहीं मिला और बिना ट्रॉफी के ही टीम इंडिया लौट आई. इसकी वजह बनी एशियन क्रिकेट काउंसिल के अध्यक्ष मोहसिन नकवी, जो पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड के अध्यक्ष भी हैं. टीम इंडिया ने उनके हाथ से ट्रॉफी लेने से इनकार कर दिया था. हालांकि, भारतीय टीम के 4 खिलाड़ियों ने जरूर इस दौरान अपने अवॉर्ड लिए.

दुबई में रविवार 28 सितंबर को टीम इंडिया ने पाकिस्तान को हराकर खिताब जीता. मगर टीम इंडिया की जीत के बाद प्रेजेंटेशन सेरेमनी को लेकर विवाद हो गया. भारतीय टीम ने PCB और ACC अध्यक्ष मोहसिन नकवी के हाथ से ट्रॉफी लेने से इनकार कर दिया. नकवी अध्यक्ष होने के साथ ही पाकिस्तान सरकार में मंत्री भी हैं. साथ ही उन्होंने भारतीय टीम और भारत को लेकर विवादित पोस्ट भी किए थे. इसके चलते ही टीम इंडिया ने उनके हाथ से ट्रॉफी लेने से इनकार कर दिया.

(खबर अपडेट हो रही है)