बुमराह ने गिराया ‘पाकिस्तानी फाइटर जेट’, हारिस रऊफ को आउट करके किया ऐसा इशारा

एशिया कप 2025 का फाइनल मुकाबला भारत और पाकिस्तान के बीच दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में न सिर्फ क्रिकेट के रोमांच के लिए चर्चा में है, बल्कि मैदान पर गरमा गर्मी के माहौल के लिए भी सुर्खियां बटोर रहा है. इस हाई-वोल्टेज मुकाबले में भारतीय स्टार गेंदबाज जसप्रीत बुमराह ने पाकिस्तानी तेज गेंदबाज हारिस रऊफ का विकेट लेने के बाद एक अनोखा ‘प्लेन क्रैश’ सेलिब्रेशन किया, जिसने फैंस का ध्यान अपनी ओर खींच लिया.

बुमराह ने गिराया ‘पाकिस्तानी फाइटर जेट’

पाकिस्तान की बल्लेबाजी के दौरान बुमराह ने अपनी घातक गेंदबाजी से हारिस रऊफ को पवेलियन भेजा. ये घटना 18 ओवर में घटी. विकेट लेने के बाद बुमराह ने फाइटर जेट गिराने जैसा इशारा करते हुए एक जोरदार सेलिब्रेशन किया. यह सेलिब्रेशन इसलिए भी खास रहा, क्योंकि इससे पहले सुपर-4 के एक मुकाबले में हारिस रऊफ को बाउंड्री लाइन पर कुछ इसी तरह का इशारा करते देखा गया था. बुमराह का ये सेलिब्रेशन अब सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है.

बुमराह का ये सेलिब्रेशन भारत और पाकिस्तान के बीच मैदान पर चल रही तीखी नोकझोंक का हिस्सा थी. इससे पहले भी इस फाइनल में साहिबजादा फरहान और बुमराह के बीच गरमागरम बहस देखी गई थी. लेकिन बुमराह ने दमदार वापसी की. उन्होंने इस मैच में कुल 3.1 ओवर गेंदबाजी की और 25 रन देकर 2 विकेट अपने नाम किए. बुमराह ने इस दौरान रऊफ के अलावा मोहम्मद नवाज को भी अपना शिकार बनाया.

खबर अपडेट हो रही है…