एशिया कप 2025 के फाइनल में भारत और पाकिस्तान के बीच दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में हाई-वोल्टेज मुकाबले के दौरान एक नया विवाद देखने को मिला. पाकिस्तानी ओपनर साहिबजादा फरहान और भारतीय स्टार गेंदबाज जसप्रीत बुमराह के बीच पारी की शुरुआत में तीखी नोकझोंक हुई, जिसने फैंस का ध्यान खींच लिया. यह घटना तब हुई जब फरहान ने बुमराह के ओवर में आक्रामक बल्लेबाजी करते हुए एक शानदार छक्का जड़ा, जिसके बाद दोनों खिलाड़ी गुस्से में एक-दूसरे से कुछ कहते नजर आए.
पाकिस्तानी खिलाड़ी से भिड़े बुमराह
मैच की शुरुआत में पाकिस्तान ने टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी शुरू की. साहिबजादा फरहान, जो अपनी विस्फोटक बल्लेबाजी के लिए जाने जाते हैं उन्होंने बुमराह के खिलाफ बेखौफ अंदाज में बल्ला घुमाया. उन्होंने बुमराह के एक ओवर में न केवल रन बटोरे, बल्कि एक छक्का लगाकर स्टेडियम में मौजूद पाकिस्तानी फैंस को झूमने पर मजबूर कर दिया. इस ओवर के बाद दोनों खिलाड़ियों के बीच तीखी बातचीत हुई, जिसने मैदान पर तनाव का माहौल बना दिया. हालांकि, यह विवाद ज्यादा नहीं बढ़ा, और दोनों खिलाड़ी एक-दूसरे से दूर चले गए.
इस टूर्नामेंट में साहिबजादा फरहान का बुमराह के खिलाफ रिकॉर्ड काफी शानदार रहा. उन्होंने बुमराह के खिलाफ 34 गेंदों में 51 रन बनाए हैं, जिसमें 6 चौके और 3 छक्के शामिल रहे. उनका स्ट्राइक रेट 150 का रहा है, और सबसे खास बात यह है कि बुमराह उन्हें एक बार भी आउट नहीं कर पाए हैं. बता दें, साहिबजादा फरहान दुनिया के इकलौते बल्लेबाज हैं, जिसने बुमराह के खिलाफ टी20 इंटरनेशनल में तीन छक्के जड़े हैं.
दोनों टीमों के बीच गरमा-गर्मी का माहौल
इस टूर्नामेंट में दोनों टीमों के बीच गरमा-गर्मी का ये पहला मौका नहीं था. सुपर-4 मैच के दौरान भी अभिषेक शर्मा और शाहीन अफरीदी के बीच तीखी बहस देखने को मिली थी. इसी मुकाबले के दौरान हारिस रऊफ की भी अभिषेक शर्मा से बहस हुई थी. वहीं, भारतीय टीम के खिलाड़ियों ने इस बार पाकिस्तान की टीम से किसी भी मुकाबले के बाद हाथ तक नहीं मिलाया है.