फाइनल में अभिषेक की जगह सैमसन करेंगे ओपनिंग? दुबई स्टेडियम में दिखा चौंकाने वाला नजारा

एशिया कप 2025 के फाइनल में टीम इंडिया के विस्फोटक ओपनर अभिषेक शर्मा सबसे ज्यादा नजरें रहेंगी. इस पूरे टूर्नामेंट में उन्होंने ताबड़तोड़ बैटिंग करते हुए सबसे ज्यादा रन भी बनाए. ऐसे में फाइनल में भी वो पाकिस्तानी टीम के लिए सबसे बड़ा खतरा बने रहेंगे. मगर क्या इस फाइनल में अभिषेक शर्मा की जगह संजू सैमसन टीम इंडिया के लिए ओपनिंग करने वाले हैं? मैच से कुछ ही घंटे पहले दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम में जो नजारा दिखा, उसने चौंका दिया.

सैमसन ओपनर, भारत की पहले बैटिंग

रविवार 28 सितंबर को एशिया कप 2025 के फाइनल से पहले स्टेडियम की एक तस्वीर सोशल मीडिया पर वायरल हो गई, जिसमें दिख रहा है कि सैमसन का नाम शुभमन गिल के साथ ओपनिंग स्लॉट में लिखा गया है. एक पाकिस्तानी पत्रकार ने सोशल मीडिया पर दुबई स्टेडियम के प्रेस बॉक्स में लगे टीवी की फोटो ‘एक्स’ पर पोस्ट की, जिसमें दिख रहा है कि सैमसन और गिल इस फाइनल में टीम इंडिया के लिए ओपनिंग कर रहे हैं.

सिर्फ गिल और सैमसन की ओपनिंग ही नहीं, बल्कि इस फोटो में ये भी नजर आ रहा है कि पाकिस्तानी टीम इस फाइनल का टॉस जीत रही है और वो पहले बॉलिंग कर रही है. इस फोटो ने कई यूजर्स को हैरान कर दिया कि कहीं सबकुछ पहले से ही तय तो नहीं है. अगर आप भी ऐसा सोच रहे हैं तो फिक्र मत कीजिए, ऐसा कुछ नहीं है.

ये है इस फोटो की हकीकत

असल में फाइनल से पहले टूर्नामेंट की मीडिया और ब्रॉडकास्टिंग टीम भी अपने सभी तरह की टेस्टिंग करती है, जिसमें वो स्कोरकार्ड से लेकर ग्राफिक्स और खिलाड़ियों के नाम जैसी अहम चीजों को चेक करती है ताकि फाइनल शुरू होने के दौरान कहीं गलती न हो जाए. ये फोटो भी उसी टेस्टिंग के दौरान की है, जो सोशल मीडिया पर वायरल है.

एशिया कप 2025 के शुरू होने से पहले और टूर्नामेंट के दौरान लगातार टीम इंडिया के विकेटकीपर-बल्लेबाज संजू सैमसन की जगह को लेकर बहस छिड़ी रही. शुभमन गिल के आने से उनकी ओपनिंग की पोजिशन छिन गई और वो पूरे टूर्नामेंट में मिडिल ऑर्डर में बैटिंग करते रहे, जिससे उनका प्रदर्शन भी प्रभावित हुआ. ऐसे में उनको बैटिंग ऑर्डर में ऊपर के स्थान पर मौका दिए जाने की मांग लगातार होती रही. ऐसे में इस एक फोटो ने सैमसन के फैंस को थोड़ा तो खुश कर ही दिया होगा.