क्या फाइनल में भी 6-0 के इशारे करके भारत को चिढ़ाएंगे पाकिस्तानी खिलाड़ी? सामने आ गई बड़ी अपडेट

क्या फाइनल में भी 6-0 के इशारे करके India को चिढ़ाएंगे पाकिस्तानी खिलाड़ी? सामने आ गई बड़ी अपडेट

India vs Pakistan: एशिया कप 2025 के फाइनल का मंच तैयार हो चुका है और इसकी उलटी गिनती शुरू हो गई है। फाइनल मुकाबला 28 सितंबर की रात भारतीय समयानुसार 8 बजे से खेला जाएगा, जिसमें भारत और पाकिस्तान के बीच खिताब के लिए जोर आजमाइश होगी। सुपर 4 राउंड में भारतीय टीम ने अपने तीनों मैचों में जीत दर्ज की, वहीं पाकिस्तान ने तीन में से दो मैच जीते। वहीं इससे पहले ग्रुप स्टेज में भारत अजेय रहा था, जबकि पाकिस्तान को वहां भी एक हार मिली थी।

एशिया कप में भारत (India) और पाकिस्तान के बीच मैदान के बाहर की चीजों का भी असर देखने को मिला है। पहलगाम आतंकी हमले के बाद से फैंस भारतीय टीम से पाकिस्तान के खिलाफ खेलने से इनकार करने की मांग कर रहे थे लेकिन ऐसा नहीं हो पाया। हालांकि, टीम इंडिया ने फिर अपने ही तरीके से चीजें हैंडल की और पाकिस्तान टीम से हाथ नहीं मिलाया। साथ ही कप्तान सूर्यकुमार यादव ने भारत की जीत को भारतीय सेना को डेडिकेट कर दिया।

इसके बाद सुपर 4 के मैच में पाकिस्तानी खिलाड़ियों ने फाइटर प्लेन के गिरने का इशारा किया। साथ ही कुछ खिलाड़ी 6-0 का इशारा करते भी दिखे, जो भारत के 6 एयरक्राफ्ट मार गिराए जाने के पाकिस्तान के झूठे दावे को दर्शाता है। इसके अलावा पाकिस्तानी बल्लेबाज साहिबजादा फरहान ने फिफ्टी पूरी करने के बाद गन सेलिब्रेशन भी किया था।  दोनों ही टीमों के बीच तनातनी के कारण आईसीसी को भी इसमें आना पड़ा और उसने फिर एक्शन भी लिया और खिलाड़ियों को जुर्माने के साथ-साथ फटकार भी लगाई।

एशिया कप फाइनल में भी 6-0 के इशारे करके India को चिढ़ाएंगे पाकिस्तानी खिलाड़ी?

क्या फाइनल में भी 6-0 के इशारे करके India को चिढ़ाएंगे पाकिस्तानी खिलाड़ी? सामने आ गई बड़ी अपडेट

अब भारत (India) और पाकिस्तान को एक बार फिर आमने-सामने आना है। सवाल उठता है कि क्या फिर से पाकिस्तानी खिलाड़ी अपनी सीमा को लांघेंगे और 6-0 का इशारा कर टीम इंडिया (Team India) के प्लेयर्स को चिढ़ाएंगे। तो हम आपको बता दें कि अब शायद ऐसा ना हो क्योंकि आईसीसी ने पाकिस्तान के हारिस रऊफ और साहिबजादा फरहान को लेवल 1 के उल्लंघन का दोषी पाया था। इसी वजह से रऊफ पर मैच फीस का 30 प्रतिशत जुर्माना लगाया गया था और फरहान को फटकार लगाई गई थी।

ऐसे में इस बार पाकिस्तानी खिलाड़ी आईसीसी को नाराज नहीं करना चाहेंगे और टीम इंडिया के खिलाफ फाइनल मैच में इस तरह की हरकतों से बचने का प्रयास कर सकते हैं। अन्यथा उन्हें बड़ी राशि जुर्माने के रूप में भरनी पड़ सकती है या फिर आईसीसी कोई सख्त एक्शन ले सकती है।

पहली बार एशिया कप के फाइनल में भिड़ेंगे India-Pakistan

इस बार का एशिया कप फाइनल ऐतिहासिक होने वाला है, क्योंकि टूर्नामेंट के 41 साल के इतिहास में यह पहला मौका है, जब खिताबी मैच में भारत का सामना पाकिस्तान (India vs Pakistan Asia Cup Final) से होगा। इससे पहले दोनों के बीच कभी फाइनल में भिड़ंत नहीं हुई है। हालांकि, दोनों ही टीमें कई बार फाइनल खेल चुकी हैं और जीती भी हैं। भारत ने 8 बार खिताब जीता है, जबकि पाकिस्तान ने 2 बार टाइटल अपने नाम किया है।

भारत और पाकिस्तान के बीच आखिरी बार किसी टूर्नामेंट का फाइनल 2017 चैंपियंस ट्रॉफी में हुआ था, जिसमें पाकिस्तान ने इंडिया को 180 रन से हराकर खिताब अपने नाम किया था। ऐसे में पाकिस्तान की टीम फिर से उसी तरह का प्रदर्शन दोहराना चाहेगी, वहीं टीम इंडिया अपनी गलतियों को फिर से नहीं दोहराना चाहेगी और चैंपियन के रूप में ही टूर्नामेंट समाप्त करने को देखेगी।

FAQs

भारत और पाकिस्तान के बीच एशिया कप में कितनी बार फाइनल हो चुका है?
भारत और पाकिस्तान के बीच एशिया कप में अभी तक एक भी फाइनल नहीं हुआ है, यह पहला मौका है जब दोनों टीमें खिताबी मैच में नजर आएंगी।
एशिया कप 2025 फाइनल के लिए रिज़र्व डे है या नहीं?
जी हां, एशिया कप 2025 के लिए 29 सितंबर का दिन रिज़र्व डे के रूप में रखा गया है।

यह भी पढ़ें: India vs Sri Lanka Match Stats: पथुम निसांका ने बनाया कभी न टूटने वाला रिकॉर्ड, अभिषेक शर्मा भी नहीं रहे पीछे, मैच में बने 17 रिकॉर्ड

The post क्या फाइनल में भी 6-0 के इशारे करके भारत को चिढ़ाएंगे पाकिस्तानी खिलाड़ी? सामने आ गई बड़ी अपडेट appeared first on khelja.