Kuldeep Yadav in Asia Cup Final: भारत और पाकिस्तान के बीच रविवार, 28 सितंबर को एशिया का फाइनल खेला जाएगा. इसके लिए दोनों टीमों ने कमर कस ली है. इस मुकाबले में टीम इंडिया के स्टार स्पिनर कुलदीप यादव एक इतिहास दोहराने के लिए उतरेंगे. 7 साल पहले उन्होंने दुबई के इसी मैदान पर 28 सितंबर के ही दिन कमाल का प्रदर्शन करते हुए टीम को चैंपियन बनाया था. अब ये स्टार स्पिनर उसी प्रदर्शन को फिर से दोहराना चाहेगा. कुलदीप यादव तीसरी बार एशिया कप का फाइनल खेलने जा रहे हैं.
7 साल पहले कुलदीप यादव ने क्या किया था?
कुलदीप यादव ने 7 साल पहले 28 सितंबर 2018 को भारत को एशिया कप का खिताब दिलाने में अहम भूमिका निभाई थी. हालांकि उस दौरान एशिया कप वनडे फॉर्मेट में खेला गया था. बांग्लादेश के खिलाफ हुए उस फाइनल मैच में कुलदीप यादव ने 10 ओवर में 45 रन देकर 3 विकेट हासिल किए थे. इसके अलावा वो टूर्नामेंट में 10 विकेट हासिल करके सबसे ज्यादा विकेट लेने के मामले में तीसरे नंबर पर रहे थे.
अब कुलदीप यादव पाकिस्तान के खिलाफ खिताबी मुकाबले में उसी इतिहास को दोहराना चाहेंगे. कुलदीप पाकिस्तान के खिलाफ पिछले 2 मुकाबलों में काफी शानदार प्रदर्शन किया है. इस दौरान वो चार विकेट हासिल किए. इसके अलावा कुलदीप एशिया कप में एक और इतिहास बनाने के बेहद करीब हैं.
कुलदीप यादव ने तोड़ा ये रिकॉर्ड
एशिया कप 2025 में कुलदीप यादव ने अब तक सबसे ज्यादा 13 विकेट हासिल किए हैं. इसके साथ ही वो एशिया कप के T20 फॉर्मेट में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाद बन गए हैं. इससे पहले ये रिकॉर्ड यूएई के गेंदबाज अजमद जावेद के नाम था, जिन्होंने साल 2016 के एशिया कप में 12 विकेट हासिल किए थे. कुलदीप यादव इस टूर्नामेंट में अपने विकेटों की संख्या और ज्यादा कर सकते हैं.
पिछले दो मैचों में पाकिस्तान के खिलाफ उनके रिकॉर्ड को देखकर ऐसा लग रहा है कि खिताबी मुकाबले में कुलदीप फिर से बड़ा कमाल कर सकते हैं. इसके अलावा वो प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट बनने के प्रमुख दावेदारों में से एक हैं. इसमें उनको सलामी बल्लेबाज अभिषेक शर्मा से कड़ी टक्कर मिल रही है.
मलिंगा का रिकॉर्ड भी तोड़ सकते हैं कुलदीप यादव
एशिया कप में कुलदीप यादव श्रीलंका के पूर्व तेज गेंदबाज लसिथ मलिंगा का भी रिकॉर्ड तोड़ सकते हैं. अगर कुलदीप फाइनल में पाकिस्तान के 2 खिलाड़ियों को आउट करते हैं तो वो एशिया कप (वनडे और T20I मिलाकर) के इतिहास में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज बन जाएंगे. लसिथ मलिंगा ने एशिया कप (वनडे और T20I मिलाकर) में 15 मैचों में 33 विकेट चटकाए हैं. वहीं, कुलदीप यादव ने अब तक 17 मैचों में 32 विकेट हासिल कर चुके हैं.