India vs Pakistan Asia Cup 2025 Final: टीम इंडिया एशिया कप 2025 के खिताब से एक कदम दूर है. फाइनल मैच में भारतीय टीम का सामना पाकिस्तान से होगा. विजय रथ पर सवार टीम इंडिया ने इस टूर्नामेंट में अभी तक खेले सभी 6 मुकाबले जीते हैं. अब उसकी नजर 7वीं जीत के साथ ट्रॉफी अपने नाम करने पर है. यह पहला मौका होगा जब दोनों टीमें एशिया कप के फाइनल में टकराएंगी. ये हाई-वोल्टेज मुकाबला काफी रोमांचक होने की उम्मीद है.
गरमा-गर्मी के माहौल के बीच खेला जाएगा मैच
सालों से भारत-पाकिस्तान मुकाबले में रोमांच की कमी नहीं रही है लेकिन शायद ही कभी क्रिकेट के मैदान में खिलाड़ियों बीच इतना तनाव देखने को मिला है. इस बार दोनों टीमों के खिलाड़ियों ने एक-दूसरे से हाथ तक नहीं मिलाया है. वहीं, सुपर-4 मैच में खिलाड़ियों के बीच तीखी बहस भी देखने को मिली थी. इस एडिशन में ये दोनों टीमें अभी तक 2 मुकाबले खेल चुकी हैं, इन दोनों मैचों में टीम इंडिया ने बाजी मारी है, ऐसे में इस बार भी टीम इंडिया का पलड़ा भारी नजर आ रहा है.
हेड टू हेड में भी टीम इंडिया आगे
भारत और पाकिस्तान के बीच अभी तक 15 टी20 मैच खेले गए हैं. इनमें से टीम इंडिया ने 12 मैच जीते हैं और पाकिस्तान के सिर्फ 3 मैचों में बाजी मारी है. इस एडिशन में भी टीम इंडिया ने ग्रुप स्टेज में पाकिस्तान को 7 विकेट से हराया था और सुपर-4 मैच 6 विकेट से जीता था.
टीम इंडिया की प्लेइंग 11 में होगा बदलाव?
टीम इंडिया ने अपना आखिरी सुपर-4 मैच श्रीलंका के खिलाफ खेला था. इस मुकाबले में टीम इंडिया दो बदलावों के साथ मैदान पर उतरी थी. जसप्रीत बुमराह और शिवम दुबे को आराम दिया गया था. वहीं, अर्शदीप सिंह और हर्षित राणा को खेलने का मौका मिला था. लेकिन जसप्रीत बुमराह और शिवम दुबे अभी तक इस टूर्नामेंट में टीम की पहली पसंद रहे हैं. ऐसे में इन दोनों खिलाड़ियों की प्लेइंग 11 में वापसी हो सकती है और अर्शदीप-हर्षित को बाहर का रास्ता दिखाया जा सकता है.
हालांकि, अर्शदीप सिंह ने श्रीलंका के खिलाफ काफी अच्छा प्रदर्शन किया था. उन्होंने भारत की ओर से सुपर ओवर भी फेंका था. जहां उन्होंने सिर्फ 2 रन दिए थे और श्रीलंका के दोनों विकेट चटका दिए थे. ऐसे में अर्शदीप सिंह को प्लेइंग 11 में बरकरार भी रखा जा सकता है और शिवम दुबे को इस मैच से बाहर रखा जा सकता है. इसके अलावा टीम में कोई बदलाव होने की उम्मीद काफी कम है.
दोनों टीमों का स्क्वॉड
भारत: सूर्यकुमार यादव (कप्तान), शुभमन गिल (उपकप्तान), अभिषेक शर्मा, तिलक वर्मा, हार्दिक पंड्या, शिवम दुबे, अक्षर पटेल, जितेश शर्मा, जसप्रीत बुमराह, अर्शदीप सिंह, वरुण चक्रवर्ती, कुलदीप यादव, संजू सैमसन, हर्षित राणा और रिंकू सिंह.
पाकिस्तान: सलमान अली आगा (कप्तान), अबरार अहमद, फहीम अशरफ, फखर जमां, हारिस राऊफ, हसन अली, हसन नवाज, हुसैन तलत, खुशदिल शाह, मोहम्मद हारिस, मोहम्मद नवाज, मोहम्मद वसीम जूनियर, साहिबजादा फरहान, सईम अयूब, सलमान मिर्जा, शाहीन अफरीदी और सुफयान मोकिम.