टीम इंडिया में वापसी की उम्मीद कर रहे ईशान किशन को एक बड़ी जिम्मेदारी मिल गई है. पिछले कुछ वक्त से चोट से जूझ रहे ईशान को इंग्लैंड दौरे पर ऐसा एक मौका उन्हें मिला भी था लेकिन चोट के कारण वो फिसल गया. अब एक बार फिर ईशान मैदान पर वापसी के लिए तैयार हैं और उन्हें कप्तानी भी मिल गई है. अगले महीने शुरू हो रही रणजी ट्रॉफी 2025-26 सीजन के लिए ईशान को झारखंड की टीम का कप्तान बनाया गया है.
झारखंड क्रिकेट एसोसिएशन की सेलेक्शन कमेटी ने 27 सितंबर को नए सीजन के लिए स्क्वॉड का ऐलान किया. खास नजरें इस बात पर थीं कि क्या ईशान टीम में आएंगे या नहीं. ईशान को इंग्लैंड दौरे पर काउंटी चैंपियनशिप के मुकाबलों के बाद चोट लग गई थी. इस चोट से वो उबर नहीं सके थे और इसके चलते न सिर्फ वो टीम इंडिया में आने से चूक गए, बल्कि दलीप ट्रॉफी में भी नहीं खेल सके थे. दलीप ट्रॉफी में उन्हें ईस्ट जोन का कप्तान बनाया गया था लेकिन चोट के कारण उन्हें नाम वापस ले लिया था.
ईशान और विराट को मिली जिम्मेदारी
अब ईशान किशन की वापसी का रास्ता साफ हो गया है और उन्हें एक बार फिर टीम इंडिया में लौटने के लिए खुद को साबित करने का मौका मिल गया है. झारखंड ने 16 सदस्यों वाले स्क्वॉड का ऐलान किया है, जिसमें ईशान किशन टीम के मुख्य विकेटकीपर और कप्तान रहेंगे. वहीं वहीं अनुभवी बल्लेबाज विराट सिंह को इस टीम का उप-कप्तान बनाया गया है.
इन दोनों के अलावा झारखंड की टीम में युवा स्पिन ऑलराउंडर अनुकूल रॉय, विकेटकीपर-बल्लेबाज कुमार कुशाग्र को भी शामिल किया गया है. नए रणजी ट्रॉफी सीजन में झारखंड के अभियान की शुरुआत 15 अक्टूबर से ही होगी, जब ईशान की टीम ग्रुप स्टेज के अपने पहले ही मैच में तमिलनाडू जैसी मजबूत टीम के खिलाफ मैदान पर उतरेगी.
साढ़े 3 महीने बाद मैदान पर वापसी
ईशान किशन इस टूर्नामेंट के साथ ही साढ़े 3 महीनों के बाद क्रिकेट एक्शन में लौटेंगे. इससे पहले वो अप्रैल-मई में आईपीएल 2025 में खेल रहे थे. इसके बाद जून में वो इंग्लैंड दौरे पर गए थे, जहां उन्होंने नॉटिंघमशर के लिए काउंटी चैंपियनशिप के 2 मैच खेले थे और दोनों मुकाबलों में दमदार अर्धशतक जमाए थे. अब रणजी ट्रॉफी के जरिए ईशान की नजरें टीम इंडिया में वापसी पर होंगी, जहां वो लगभग 2 साल से बाहर हैं.
झारखंड का स्क्वॉड
ईशान किशन (कप्तान), विराट सिंह, शरनदीप सिंह, शिखर मोहन, कुमार कुशाग्र, कुमार सूरज, अनुकूल रॉय, मनीषी, विकास कुमार, जतिन कुमार पांडे, विकास सिंह, आदित्य सिंह, साहिल राज, शुभम सिंह, आर्यमान सिंह और ऋशव राज