एशिया कप 2025 फ़ाइनल से पहले टीम इंडिया को लगा तगड़ा झटका, 2 भारतीय खिलाड़ी इंजर्ड

Team India suffered a major setback ahead of the Asia Cup 2025 final, with two players injured.

Asia Cup 2025: एशिया कप 2025 का फाइनल 28 सितंबर को होने जा रहा है और यह फाइनल मैच इंडिया और पाकिस्तान (India vs Pakistan) के बीच खेला जाएगा। इस मैच के लिए हर कोई काफी ज्यादा एक्साइटेड है। लेकिन इस मैच से पहले टीम इंडिया (Team India) के ऊपर मुसीबत का पहाड़ टूट पड़ा है, क्योंकि इंडिया के दो स्टार खिलाड़ी इंजर्ड हो गए हैं और उनका मैच में खेलते नजर आ पाना मुश्किल है।

दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम में होगा फाइनल मैच

बता दें कि एशिया कप 2025 (Asia Cup 2025) के फाइनल मुकाबले में इंडिया और पाकिस्तान ने क्वालीफाई किया है। यह फाइनल मैच दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में रविवार, 28 सितंबर को खेला जाएगा। भारतीय समय अनुसार इस मैच का आगाज रात 8:00 बजे जबकि यूएई के टाइम के अकॉर्डिंग 6:30 से होने वाला है।

इस मैच को लेकर हर कोई काफी ज्यादा एक्साइटेड है, क्योंकि इतिहास में पहली बार एशिया कप फाइनल में दोनों टीमों की टक्कर हो रही है। लेकिन इस मैच से पहले इंडिया (Team India) के दो स्टार खिलाड़ी इंजर्ड हो गए हैं।

यह दो स्टार खिलाड़ी हुए इंजर्ड

बता दें कि एशिया कप 2025 (Asia Cup 2025) फाइनल से पहले भारत के जो दो स्टार खिलाड़ी इंजर्ड हुए हैं वह हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) और तिलक वर्मा (Tilak Varma) हैं। हार्दिक और तिलक दोनों श्रीलंका के खिलाफ मैच में इंजर्ड हुए। हार्दिक को क्रैंप्स की समस्या का सामना करना पड़ा था। तो वहीं तिलक वर्मा बाउंड्री लाइन पर गेंद रोकने के प्रयास में इंजर्ड हो गए थे।

इन दोनों के अलावा अभिषेक शर्मा को भी इंजरी हुई थी। लेकिन कोच ने बताया है कि वह ठीक हो गए हैं और मैच में खेलने के लिए तैयार हैं। लेकिन अभी तिलक और हार्दिक के खेलने पर संशय बना हुआ है।।

यह भी पढ़ें: ‘मार डालो भारत को…’, एशिया कप 2025 फ़ाइनल से पहले बिलबिलाए शोएब अख्तर, टीम इंडिया के खिलाफ दिया विवादित बयान

इंडिया को होगा भारी नुकसान

Team India Asia Cup 2025 Final
Team India Asia Cup 2025 Final

अगर इंजरी की वजह से यह दोनों खिलाड़ी फाइनल मैच मिस करते हैं तो भारतीय क्रिकेट टीम के लिए यह काफी बड़ा झटका होगा, क्योंकि दोनों ही खिलाड़ियों का इस टूर्नामेंट में काफी अच्छा प्रदर्शन रहा है। तिलक वर्मा भारत के लिए दूसरे सबसे अधिक रन बनाने वाले बल्लेबाज रहे हैं। उन्होंने कुल 144 रन बनाए हैं। वहीं हार्दिक पांड्या ने 48 रन बनाने के साथ 4 विकेट लिए हैं।

यह खिलाड़ी होंगे विकल्प

अगर फाइनल मुकाबले से पहले तिलक वर्मा और हार्दिक पांड्या फिट नहीं होते हैं। तो इंडिया को परेशानी का सामना करना पड़ेगा और ऐसे में प्लेइंग 11 में रिंकू सिंह और अर्शदीप सिंह की एंट्री होगी। रिंकू बतौर बल्लेबाज खेलते नजर आएंगे। वहीं अर्शदीप हार्दिक के जगह गेंदबाजी का भार संभालेंगे।

हालांकि फैंस कयास लगा रहे हैं कि ऐसा कुछ न हो और इंडियन टीम अपने विनिंग कांबिनेशन के साथ मैदान पर उतरे और पाकिस्तान को एक बार फिर धूल चटाकर खिताब अपने नाम करें। बताते चलें कि अगर भारत ऐसा करने में कामयाब रही तो यह उसकी 9वीं एशिया कप ट्रॉफी होगी।

FAQs

एशिया कप 2025 का फाइनल कब और कहां होगा?

एशिया कप 2025 का फाइनल 28 सितंबर को दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा।

भारत-पाकिस्तान का फाइनल मैच कहां देख सकते हैं?

भारत-पाकिस्तान का एशिया कप फाइनल मैच सोनी लिप ऐप, वेबसाइट और सोनी स्पोर्ट्स के टीवी चैनल पर देखा जा सकता है।

यह भी पढ़ें: चोट के चलते पाकिस्तान के खिलाफ फाइनल से बाहर रहेंगे हार्दिक पांड्या, कोच गंभीर ने खोज निकाला रिप्लेसमेंट ऑलराउंडर

The post एशिया कप 2025 फ़ाइनल से पहले टीम इंडिया को लगा तगड़ा झटका, 2 भारतीय खिलाड़ी इंजर्ड appeared first on khelja.