IND vs PAK Final: टॉस होगा फाइनल में सबसे बड़ा खिलाड़ी, भारत के खिलाफ आंकड़े देख डरा पाकिस्तान!

India vs Pakistan, Asia Cup Final: भारत और पाकिस्तान पहली बार एशिया कप के फाइनल में एक-दूसरे से भिड़ेंगे. 41 साल में ये पहला मौका होगा, जब ये दोनों टीमें इस टूर्नामेंट के खिताबी मुकाबले में आमने-सामने होंगी. इससे पहले कभी भारत और पाकिस्तान एशिया कप के फाइनल में नहीं टकराए हैं. दुबई में होने वाले इस फाइनल मुकाबले में टॉस की भूमिका सबसे अहम होगी. इसकी गवाही आंकड़े दे रहे हैं. इस दौरान भारत के पिछले मैचों के आंकड़े देखकर पाकिस्तान टीम की टेंशन बढ़ गई है.

फाइनल में टॉस की भूमिका होगी अहम

28 सितंबर को खेले जाने वाले एशिया कप के फाइनल में टॉस अहम भूमिका निभा सकता है. पिछले 10 मुकाबलों की बात करें तो दुबई के मैदान में 5 बार चेज करने वाली टीम ने जीत हासिल की है. 4 बार पहले बल्लेबाजी करने वाली टीम ने बाजी मारी है. एक मैच का फैसला सुपर ओवर से हुआ है.

भारत और पाकिस्तान इस मैदान पर T20I में अब तक 5 बार आपस में भिड़ चुके हैं. इसमें तीन बार भारत ने जीत दर्ज की है. दो मुकाबलों में पाकिस्तान को सफलता मिली है. इसमें सबसे हैरानी की बात ये है कि सभी मुकाबलों में चेज करने वाली टीम ने ही जीत दर्ज की है. पिछले दो मुकाबले तो पाकिस्तान के लिए डराने वाले रहे हैं.

पिछले दो मुकाबलों में भारत ने मारी बाजी

एशिया कप 2025 में भारत और पाकिस्तान के बीच दो मैच हुए हैं. दोनों बार भारतीय टीम ने शानदार जीत दर्ज की है. 14 सितंबर को हुए पहले मुकाबले में टीम इंडिया ने पाकिस्तान पर 7 विकेट से जीत दर्ज की थी. इसके अलावा सुपर-4 में भारत ने पाकिस्तान को 6 विकेट से हराया था.

एशिया कप 2025 में पाकिस्तान के कप्तान सलमान आगा ने तीन बार टॉस जीता है. इसमें से दो मुकाबलों में उसने जीत दर्ज की है, जबकि एक में उसे हार मिली है. टीम इंडिया के कप्तान सूर्यकुमार यादव ने इस टूर्नामेंट तीन बार टॉस अपने नाम किया है. हालांकि टीम इंडिया अभी तक कोई मैच नहीं हारा है. एशिया कप 2025 में भारत ने सबसे बड़ा स्कोर भी बनाया. उसने श्रीलंका के खिलाफ 20 ओवर में 5 विकेट पर 202 रन बनाए. हालांकि श्रीलंका की टीम भी इस स्कोर तक पहुंच गई थी. इससे पहले इस मैदान पर 185 का रन का लक्ष्य कभी चेज नहीं हुआ था.