Pathum Nissanka Six VIDEO: टीम इंडिया के खिलाफ श्रीलंका के सलामी बल्लेबाज पाथुम निसंका ने तूफानी अंदाज में बैटिंग की. एशिया कप के सुपर-4 के आखिरी मुकाबले में उन्होंने भारतीय गेंदबाजों की खूब पिटाई की और 202 रन के बड़े लक्ष्य तक पहुंच गए. हालांकि वो अपनी टीम को जीत नहीं दिला पाए, लेकिन उनकी शानदार बैटिंग ने हर किसी का दिल जीत लिया. इस दौरान उन्होंने एक जोरदार छक्का जड़ा. गेंद बाउंड्री के पास खड़ी एक प्रमोशनल कार पर जाकर लग गई, जिससे कार की सूरत ही बिगड़ गई. इस दौरान गेंदबाजी कर रहे तेज गेंदबाज हर्षित राणा हैरान रह गए.
कार पर ऐसे पड़ा डेंट
202 रनों के पीछा कर रही श्रीलंका की टीम को सलामी बल्लेबाज पाथुम निसंका और कुसल परेरा ने तूफानी शुरुआत दी. इन दोनों बल्लेबाजों ने दूसरे विकेट के लिए 70 गेंदों में 127 रन ठोक दिए. इस दौरान श्रीलंका की पारी के दौरान 11वें ओवर में एक ऐसी नजारा देखने को मिला, जिसे देखकर सभी हैरान रह गए.
टीम इंडिया के तेज गेंदबाज हर्षित राणा के इस ओवर की चौथी गेंद पर पाथुम निसंका ने डीप स्क्वायर मिडविकेट एरिया में एक जोरदार छक्का जड़ा. गेंद सीधे बाउंड्री के पास खड़ी एक प्रमोशनल कार के बोनट पर जाकर गिरी. इससे कार की बोनट पर डेंट पड़ गया. इसका वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है.
Bang!
Nissanka sends it into the car!
Harshit Rana bowls another slower one, and Nissanka was ready. Sits deep, hoicks it clean — SIX and a dent on the car at deep mid-wicket!
#AsiaCup2025 #Nissanka #SIX #HarshitRana #INDvSL pic.twitter.com/eVyKcNhlNA
— Asia Voice
(@Asianewss) September 26, 2025
निसंका ने ठोका तूफानी शतक
इस मुकाबले में पाथुम निसंका ने शानदार शतक जड़ा. उन्होंने टीम इंडिया के खिलाफ 58 गेंदों में 6 छक्कों और 7 चौके की मदद से 107 रनों की तूफानी पारी खेली. आखिरी ओवर की पहली गेंद पर तेज गेंदबाज हर्षित राणा ने उनको आउट करके टीम इंडिया को हार से बचा लिया.
निसंका की T20I में ये पहला शतक है. निसंका ने अब तक 74 T20I मैच खेले हैं. इसमें उन्होंने 31.58 की औसत से 2211 रन बनाए हैं. इसमें एक शतक और 17 फिफ्टी शामिल है.