Super Over in India vs Sri Lanka: एशिया कप के फाइनल मुकाबले से पहले भारत और श्रीलंका के बीच रोमांचक मुकाबला देखने को मिला. इस मैच का फैसला सुपर ओवर में हुआ, जिसमें एक्शन और ड्रामा दोनों देखने को मिला. इसमें टीम इंडिया ने शानदार जीत दर्ज करते हुए इस टूर्नामेंट में अपनी विजय अभियान जारी रखा. सुपर ओवर में टीम इंडिया के तेज गेंदबाज अर्शदीप सिंह ने शानदार गेंदबाजी और श्रीलंकाई बल्लेबाजों को रन बनाने का कोई मौका नहीं दिया. इसके बाद कप्तान सूर्यकुमार यादव ने पहली ही गेंद पर कमाल कर दिया. एशिया कप के इतिहास में ऐसा दूसरी बार है, जब दो टीमों के बीच मैच टाई हुआ है.
क्या हुआ सुपर ओवर में?
भारत और श्रीलंका के बीच एशिया कप 2025 का सबसे रोमांचक मैच खेला गया. इस मुकाबले में पहले बल्लेबाजी करते हुए भारतीय टीम ने 20 ओवर में 5 विकेट पर 202 रन बनाए. जवाब में श्रीलंका की टीम भी 20 ओवर में 5 विकेट पर 202 रन बना लिए. इसके बाद मैच सुपर ओवर में पहुंच गया. सुपर ओवर में श्रीलंका के कुसल परेरा और दासुन शनाका बल्लेबाजी करने के लिए आए. कप्तान सूर्यकुमार यादव ने तेज गेंदबाज अर्शदीप सिंह को गेंद सौंपी.
अर्शदीप सिंह ने पहली ही गेंद पर कुसर परेरा को रिंकू से हाथों कैच कराकर श्रीलंका को बड़ा झटका दिया. इसके बाद बल्लेबाजी करने आए कामिंदु मेंडिस ने ओवर की दूसरी गेंद पर एक रन लेकर स्ट्राइक शनाका को दे दिया. तीसरी गेंद अर्शदीप सिंह ने कोई रन नहीं दिया, लेकिन इसके बाद उन्होंने एक वाइड गेंद फेंक दी. चौथी गेंद पर शनाका कोई रन नहीं बना पाए और पांचवीं गेंद पर शनाका को अर्शदीप सिंह ने आउट कर दिया. इस तरह भारत को इस मैच को जीतने के लिए 6 गेंदों में केवल 3 रन बनाने थे.
View this post on Instagram
सूर्यकुमार यादव ने पहली ही गेंद पर दिलाई जीत
इस टूर्नामेंट में जीत का छक्का लगाने के लिए टीम इंडिया को 6 गेंद पर 3 रन बनाने थे. सुपर ओवर में सूर्यकुमार यादव और शुभमन गिल बल्लेबाजी करने के लिए आए. कप्तान सूर्यकुमार यादव ने वानेंदु हसारंगा की पहली ही गेंद पर 3 रन बना दिए. इसके साथ ही टीम इंडिया इस रोमांचक मुकाबले को जीत दिलाया. श्रीलंका के खिलाफ T20I में ऐसा दूसरी बार था, जब सूर्यकुमार यादव ने सुपर ओवर की पहली ही गेंद पर जीत दर्ज की हो.
इससे पहले 30 जुलाई 2024 को इन दोनों टीमों के बीच खेले गए T20I मुकाबले का फैसला भी सुपर ओवर में हुआ था. पहले बल्लेबाजी करते हुए श्रीलंका की टीम सुपर ओवर में केवल 2 रन ही बना पाई थी. इसके बाद सूर्यकुमार यादव ने पहली ही गेंद पर चौका जड़ते हुए टीम को शानदार जीत दिला दी थी. एशिया कप के इतिहास में दूसरी बार दो टीमों के बीच मैच टाई हुआ है.
अफगानिस्तान और भारत का मैच हुआ था टाई
श्रीलंका के खिलाफ इस मुकाबले से पहले साल 2018 में एशिया कप में पहली बार दो टीमों के बीच मैच टाई हुआ था. वो मैच भारत और अफगानिस्तान के बीच खेला गया था. साल 2018 में एशिया कप वनडे फॉर्मेट में खेला गया था.
इसमें पहले बल्लेबाजी करते हुए अफगानिस्तान की टीम ने 50 ओवर में 8 विकेट पर 252 रन बनाए थे. जवाब में भारतीय टीम 49.5 ओवर में 252 रन सिमट गई. इस तरह ये मैच टाई हो गया था. वनडे फॉर्मेट होने की वजह से इसमें सुपर ओवर नहीं हुआ था. इस मैच में भी कुलदीप यादव खेल रहे थे.