एशिया कप फाइनल के लिए पाकिस्तान की 17 सदस्यीय टीम घोषित, सलमान, जूनियर, मुकीम, हसन, मिर्जा,…..

Asia Cup फाइनल के लिए पाकिस्तान की 17 सदस्यीय टीम घोषित, सलमान, जूनियर, मुकीम, हसन, मिर्जा,.....

Pakistan Squad for Asia Cup Final: एशिया कप 2025 को लेकर पीसीबी ने कड़े फैसले लिए और अपने दो सीनियर बल्लेबाज बाबर आजम व मोहम्मद रिजवान को ड्रॉप कर दिया। सलमान अली आगा के नेतृत्व में एक युवा टीम को चुना गया, जिसमें कुछ सीनियर गेंदबाज शामिल थे। ऐसे में इस टीम पर खुद को साबित करने का मौका था और इसने निराश नहीं किया। पाकिस्तान ने उतार-चढ़ाव देखते हुए फाइनल तक का सफर तय कर लिया है, जिसमें उसकी टक्कर टीम इंडिया से है।

एशिया कप (Asia Cup) में पाकिस्तान ने अपने सफर का आगाज 12 सितंबर को किया था और अपने पहले ही मैच में यूएई को 93 रनों से हराया था। हालांकि, इसके बाद, उसे 14 सितंबर को भारत के हाथों 7 विकेट से करारी शिकस्त सहनी पड़ी थी। फिर उसने 17 सितंबर को यूएई को हराकर सुपर 4 में अपनी जगह पक्की की। इस राउंड के पहले मैच में पाकिस्तान पर भारत से 6 विकेट से हारने के कारण टूर्नामेंट से बाहर होने का खतरा मंडरा रहा लेकिन उसने श्रीलंका और बांग्लादेश को हराकर आगे बढ़ने में सफलता पाई।

अब पाकिस्तान का इरादा 28 सितंबर को होने वाले एशिया कप (Asia Cup) के फाइनल मुकाबले में टीम इंडिया को हराकर उसे अर्श से फर्श पर लाने का होगा। हालांकि, इसके लिए पाकिस्तान को अपने खेल का स्तर काफी उठाना होगा, क्योंकि पिछले दो मैचों में टीम इंडिया उनसे काफी बेहतर नजर आई। फाइनल के लिए पाकिस्तान के 17 सदस्यीय स्क्वाड में कौन-कौन से खिलाड़ी नजर आएंगे, ये हम आपको बताने वाले हैं।

पाकिस्तान के ये 17 खिलाड़ी Asia Cup के फाइनल के लिए स्क्वाड का हिस्सा

Asia Cup फाइनल के लिए पाकिस्तान की 17 सदस्यीय टीम घोषित, सलमान, जूनियर, मुकीम, हसन, मिर्जा,.....

एशिया कप 2025 (Asia Cup 2025)  के लिए पाकिस्तान ने जिस 17 सदस्यीय स्क्वाड का चयन किया था, उसी के साथ वे फाइनल में भी नजर आएंगे। टूर्नामेंट के सफर में उनका कोई खिलाड़ी चोटिल नहीं हुआ, इसी वजह से पाकिस्तान को बदलाव करने की नौबत नहीं आई। बल्लेबाजों में फखर जमान, खुशदिल शाह और हसन नवाज मौजूद हैं। वहीं ऑलराउंडर के रूप में खुद कप्तान सलमान अली आगा, सैम अयूब, हुसैन तलत, फहीम अशरफ और मोहम्मद नवाज मौजूद हैं।

दो विकेटकीपर साहिबजादा फरहान और मोहम्मद हारिस हैं। फरहान ने टीम इंडिया के खिलाफ अर्धशतक भी जड़ा था। वहीं गेंदबाजी विभाग में हसन अली, शाहीन अफरीदी, हारिस रऊफ, अबरार अहमद, सलमान मिर्जा, सुफियान मुकीम और मोहम्मद वसीम जूनियर हैं। इसी तरह से फाइनल के लिए पाकिस्तान के पास काफी सारे दमदार खिलाड़ी मौजूद हैं। हालांकि, ये देखना होगा कि इसमें किन 11 को एशिया कप के फाइनल मैच में उतारा जाता है।

एशिया कप (Asia Cup) 2025 फाइनल के लिए पाकिस्तान का स्क्वाड: सैम अयूब, साहिबजादा फरहान, मोहम्मद हारिस (विकेटकीपर), फखर जमान, सलमान आगा (कप्तान), हसन नवाज, मोहम्मद नवाज, फहीम अशरफ, शाहीन अफरीदी, सुफियान मुकीम, अबरार अहमद, हुसैन तलत, हसन अली, खुशदिल शाह, हारिस रऊफ, मोहम्मद वसीम जूनियर, सलमान मिर्जा

भारत के खिलाफ Asia Cup फाइनल के लिए पाकिस्तान की संभावित प्लेइंग 11

एशिया कप (Asia Cup) के फाइनल में पाकिस्तान की प्लेइंग 11 में ज्यादा बदलाव की उम्मीद कम है और शायद उन्हीं खिलाड़ियों को फिर से मौका मिल सकता है, जो उसके आखिरी सुपर 4 मैच में बांग्लादेश के खिलाफ नजर आए थे। इसी वजह से पाकिस्तान की प्लेइंग 11 कुछ ऐसी हो सकती है:

साहिबजादा फरहान, फखर जमान, सैम अयूब, सलमान आगा (कप्तान), हुसैन तलत, मोहम्मद हारिस (विकेटकीपर), मोहम्मद नवाज, फहीम अशरफ, शाहीन अफरीदी, हारिस रऊफ, अबरार अहमद

FAQs

एशिया कप 2025 का फाइनल कब और कहां खेला जाना है?
एशिया कप 2025 का फाइनल 28 सितंबर को दुबई में खेला जाना है।
एशिया कप का खिताब पाकिस्तान ने अब तक कितनी बार जीता है?
एशिया कप का खिताब पाकिस्तान ने अब तक 2 बार जीता है।

यह भी पढ़ें: Asia Cup Final मुकाबले के लिए 15 सदस्यीय टीम इंडिया का चयन, हर्षित, अर्शदीप, हार्दिक, जितेश…

The post एशिया कप फाइनल के लिए पाकिस्तान की 17 सदस्यीय टीम घोषित, सलमान, जूनियर, मुकीम, हसन, मिर्जा,….. appeared first on khelja.