IND vs SL Playing 11: जसप्रीत बुमराह समेत 2 खिलाड़ी बाहर, श्रीलंका के खिलाफ बदल गई टीम इंडिया

India vs Sri Lanka Playing 11: एशिया कप 2025 के सुपर-4 स्टेज का आखिरी मैच खेलते हुए टीम इंडिया ने श्रीलंका के खिलाफ अपनी प्लेइंग इलेवन में कुछ बदलाव किए हैं. फाइनल में जगह पक्की करने के बाद यह मुकाबला भारत के लिए डेड रबर बन गया है, जिसका फायदा उठाते हुए कप्तान सूर्यकुमार यादव और कोच गौतम गंभीर ने बेंच पर बैठे खिलाड़ियों को मौका दिया है. ये मैच दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में खेला जा रहा है.

टीम इंडिया की प्लेइंग 11 में बदलाव

श्रीलंका के खिलाफ इस मुकाबले में स्टार तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह और ऑलराउंडर शिवम दुबे को आराम दिया गया है. वहीं, अर्शदीप सिंह और हर्षित राणा को प्लेइंग 11 में शामिल किया गया है. बता दें, टीम इंडिया को 28 सितंबर को फाइनल मैच खेलना है, जिसके चलते जसप्रीत बुमराह और शिवम दुबे इस मैच में नहीं खेल रहे हैं. दूसरी ओर अर्शदीप सिंह और हर्षित राणा को इस टूर्नामेंट में ये दूसरा मैच है. इससे पहले ये दोनों खिलाड़ी ओमान के खिलाफ मैदान पर उतरे थे.

दोनों टीमों की प्लेइंग 11

भारत की प्लेइंग इलेवन- अभिषेक शर्मा, शुभमन गिल, सूर्यकुमार यादव, तिलक वर्मा, संजू सैमसन, हार्दिक पंड्या, अक्षर पटेल, हर्षित राणा, कुलदीप यादव, अर्शदीप सिंह, वरुण चक्रवर्ती.

श्रीलंका की प्लेइंग इलेवन- पाथुम निसंका, कुसल मेंडिस, कुसल परेरा, चरित असालंका, कामिंडु मेंडिस, दासुन शनाका, वानेंदु हसारंगा, जनित लियानागे, दुष्मंता चमीरा, महीश तीक्षणा, नुआन तुषारा.