India vs Sri Lanka Live Score, Asia Cup: भारत-श्रीलंका के बीच सुपर-4 का आखिरी मैच, थोड़ी देर में होगा टॉस

India vs Sri Lanka Live Score, Asia Cup 2025, Todays Super Fours Match Updates in Hindi: एशिया कप 2025 के सुपर-4 राउंड का आखिरी मैच भारत और श्रीलंका की टीमों के बीच खेला जाएगा. दोनों टीमें दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में आमने-सामने होंगी. टीम इंडिया ने इस टूर्नामेंट में अभी तक एक भी मुकाबला नहीं गंवाया है और उसकी नजर लगातार छठी जीत पर है. वहीं, श्रीलंका की टीम का प्रदर्शन कुछ खास नहीं रहा है, ऐसे में वह जीत के साथ अपने अभियान को खत्म करना चाहेगी.

टी-20 इंटरनेशनल में भारत और श्रीलंका के बीच अब तक कुल 31 मैच खेले गए हैं. इनमें से टीम इंडिया ने 21 मैचों में बाजी मारी है. वहीं, श्रीलंका की टीम 9 मुकाबले ही जीत सकी है. यानी भारत का पलड़ा श्रीलंका के ऊपर काफी ज्यादा भारी नजर आ रहा है.

टीम इंडिया का दबदबा

टीम इंडिया ने इस टूर्नामेंट में विजय रथ पर सवार है. भारत ने ग्रुप स्टेज में यूएई, पाकिस्तान और ओमान को हराकर सुपर 4 में जगह बनाई थी. इसके बाद टीम इंडिया सुपर-4 में पाकिस्तान और बांग्लादेश को हराकर फाइनल में पहुंचने में कामयाब रहा. अब वह श्रीलंका के खिलाफ जीत का छक्का लगाना चाहेगी.