India A World Record: इंडिया-ए ने तोड़ा वर्ल्ड रिकॉर्ड, क्रिकेट इतिहास में पहली बार हुआ ऐसा

India A Win: इंडिया-ए ने ऑस्ट्रेलिया ए को दूसरे अनाधिकारिक टेस्ट मैच में हराकर सीरीज जीत ली. बड़ी बात ये है कि इंडिया ए ने इस जीत के साथ ही एक वर्ल्ड रिकॉर्ड अपने नाम किया है. इंडिया ए ने ऑस्ट्रेलिया ए के खिलाफ चौथी पारी में 412 रनों का लक्ष्य चेज़ किया जो वर्ल्ड क्रिकेट में पहली बार हुआ है. दुनिया में किसी देश की ए टीम ने कभी 400 से ज्यादा रनों का लक्ष्य चेज़ नहीं किया था लेकिन अब इंडिया ए ने ये कारनामा कर दिखाया है. दिलचस्प बात ये है कि इंडिया ए ने ऑस्ट्रेलिया ए का ही रिकॉर्ड तोड़ा है.

इंडिया ए का वर्ल्ड रिकॉर्ड

इंडिया ए ने 412 रनों का लक्ष्य तेज़ कर ऑस्ट्रेलिया ए को पछाड़ा जिसने 2022 में हंबनटोटा में श्रीलंका ए के खिलाफ 367 रन चेज़ किए थे. हालांकि विदेशी सरजमीं पर ये अब भी एक वर्ल्ड रिकॉर्ड है. इंडिया ए ने इससे पहले 340 रनों का लक्ष्य भेदा था, ये कारनामा उसने 2003 में नॉटिंघमशर के खिलाफ किया था.

राहुल-सुदर्शन के दम पर जीती इंडिया ए

इंडिया ए को जीत दिलाने में सबसे बड़ी भूमिका केएल राहुल और साई सुदर्शन की रही. केएल राहुल ने 176 रनों की पारी खेली. इस खिलाड़ी ने 83.81 के स्ट्राइक रेट से ये रन बनाए जिसमें 16 चौके और 4 छक्के शामिल हैं. राहुल को इस पारी के लिए प्लेयर ऑफ द मैच अवॉर्ड भी मिला. यही नहीं साई सुदर्शन ने भी 172 गेंदों में 100 रनों की पारी खेली. ध्रुव जुरेल ने भी 66 गेंदों में 56 रन बनाए.