IND vs PAK, Asia Cup 2025 Final: 8 साल के लंबे इंतजार के बाद भारत और पाकिस्तान के क्रिकेट फैंस को 28 सितंबर को एक बड़ा फाइनल मुकाबला देखने को मिलेगा. एशिया कप 2025 के खिताबी मुकाबले में टीम इंडिया का सामना पाकिस्तान से होगा. दोनों टीमें इससे पहले किसी बड़े टूर्नामेंट में साल 2017 में एक-दूसरे से टकराई थीं. चैंपियंस ट्रॉफी के उस फाइनल मुकाबले में पाकिस्तान ने भारत पर बड़ी जीत दर्ज की थी. अब टीम इंडिया के पास उस हार का बदला लेने का अच्छा मौका है. दोनों टीमों के बीच फाइनल मुकाबले का एक लंबा इतिहास रहा है.
इतनी बार फाइनल में टकरा चुकी हैं दोनों टीमें
साल 1985 में भारत और पाकिस्तान पहली बार किसी बड़े टूर्नामेंट के फाइनल में एक-दूसरे से टकराए थे. इसमें भारत ने बाजी मारी थी. ऑस्ट्रेलिया के मेलबर्न में वर्ल्ड चैंपियनशिप के खिताबी मुकाबले में टीम इंडिया ने पाकिस्तान को 8 विकेट से हराया था. इस टूर्नामेंट के बाद भारत और पाकिस्तान अब तक 12 बार बड़े टूर्नामेंट के फाइनल मैच में एक-दूसरे के आमने-सामने आए हैं.
इसमें पाकिस्तान ने 8 बार बाजी मारी है, जबकि टीम इंडिया 4 बार खिताबी मुकाबला अपने नाम की है. दोनों के बीच साल 2017 में आखिरी बार खिताबी मुकाबला खेला गया था. आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी के इस फाइनल मैच में पाकिस्तान ने भारत को 180 रनों से हराया था. वर्ल्ड कप में दोनों टीमें एक बार फाइनल में एक-दूसरे से भिड़ चुकी हैं. साल 2007 में हुई T20I वर्ल्ड कप के फाइनल में भारत ने पाकिस्तान को 5 रनों से हराया था.
एशिया कप के फाइनल में पहली बार भिड़ रही हैं दोनों टीमें
भारत और पाकिस्तान एशिया कप के फाइनल में कभी एक-दूसरे से नहीं टकराई हैं. 41 सालों में ये पहला मौका होगा, जब ये दोनों टीमें एशिया कप के खिताबी मुकाबले में एक-दूसरे से भिड़ेंगी. एशिया कप का ये 17वां एडिशन है. टीम इंडिया अब तक 8 बार एशिया कप के खिताब को जीत चुकी है.
वो साल 1984, 1988, 1990-91, 1995, 2010, 2016, 2018, 2023 में इस टूर्नामेंट की चैंपियन बनी थी. वहीं, पाकिस्तान की टीम अभी तक 2 बार चैंपियन बनी हैं. पाकिस्तान ने साल 2000 और 2012 में इस टूर्नामेंट को जीता था. एशिया कप में दोनों टीमें एक-दूसरे के खिलाफ अब तक 18 मुकाबले खेल चुकी हैं. इसमें 10 मैचों में भारत ने जीत दर्ज की है. 6 में पाकिस्तान ने बाजी मारी है. दो मैच बेनतीजा रहे हैं.