KL Rahul Century: केएल राहुल ने बुखार से जूझते हुए ठोका 22वां शतक, वेस्टइंडीज से पहले ऑस्ट्रेलिया की इस टीम का निकाला दम

IND A vs AUS A: केएल राहुल ने ऑस्ट्रेलिया ए के खिलाफ 412 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए इंडिया ए के लिए शानदार शतक जमाया है. उन्होंने अपना शतक 138 गेंदों पर 12 चौके के साथ पूरा किया. ये केएल राहुल के फर्स्ट क्लास करियर का 22वां शतक है. केएल राहुल के बल्ले से निकला ये शतक वेस्टइंडीज के खिलाफ टेस्ट सीरीज से पहले टीम इंडिया के लिए उनके अच्छे फॉर्म में होने का संकेत भी है. केएल राहुल को ऑस्ट्रेलिया ए के खिलाफ जुझारू पारी खेलने और शतक जमाने के लिए दाद इसलिए भी देनी होगी क्योंकि इसकी स्क्रिप्ट उन्होंने बुखार से जुझते हुए लिखी है.

IND A vs AUS A का मुकाबला

लखनऊ के अटल बिहारी वाजपेयी क्रिकेट स्टेडियम पर खेले जा रहे मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया ए ने पहले बैटिंग करते हुए 420 रन बनाए. जवाब में इंडिया ए की पहली इनिंग 194 पर ही सिमट गई. इंडिया ए ने फिर ऑस्ट्रेलिया ए की दूसरी पारी 185 रन पर सिमटा दी और इस तरह जीत के लिए उसे बनाने को 412 रन का लक्ष्य मिला.

412 रन का लक्ष्य बड़ा था, ऐसे में जो शुरुआत इंडिया ए को चाहिए थी, वो उसे एन. जगदीशन और केएल राहुल ने मिली खूब दिलाई. दोनों ने मिलकर पहले विकेट के लिए 85 रन जोड़े. दूसरी पारी में जगदीशन 36 रन बनाकर आउट हुए मगर केएल राहुल जमे रहे.

तीसरे दिन राहुल को बुखार के चलते छोड़ना पड़ा था मैदान

तीसरे दिन के खेल में हालांकि केएल राहुल के खेल में बाधा भी पैदा होती दिखी. जब ऐसी खबर आई कि उन्हें बुखार हो गया है. बुखार के चलते बल्लेबाजी में दिक्कत आने लगी तो केएल राहुल रिटायर्ड हर्ट होकर मैदान के बाहर चले गए. जब वो मैदान से बाहर गए तब 92 गेंदों पर 74 रन बनाकर खेल रहे थे.