सलमान अली आगा (Salman Ali Agha) की कप्तानी में पाकिस्तान क्रिकेट टीम ने बांग्लादेश के खिलाफ खेले गए करो या मरो मुकाबले में शानदार जीत हासिल की है। इस मैच में बांग्लादेश के कप्तान जेकर अली ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। पहले बल्लेबाजी करते हुए पाकिस्तान की टीम ने निर्धारित 20 ओवरों में 8 विकेटों के नुकसान पर 135 रन बनाए। इसके जवाब में बल्लेबाजी करते हुए बांग्लादेश की टीम ने 9 विकेटों के नुकसान पर 124 रन बनाए और इस मैच में पाकिस्तान की टीम को 11 रनों से जीत हासिल हुई है।
बांग्लादेश के खिलाफ मैच में शानदार जीत हासिल करने के बाद कप्तान सलमान अली आगा (Salman Ali Agha) प्रेस कॉन्फ्रेंस के लिए आए और इस दौरान इन्होंने सभी सवालों का जवाब दिया है। इन्होंने इशारों ही इशारों में कुछ ऐसा कह दिया है जिसे सुनकर भारतीय खेल प्रेमी थोड़ा आक्रोशित हो गए हैं। दरअसल बात यह है कि, इन्होंने भारतीय टीम को खुली चुनौती दी है।
Salman Ali Agha ने दी टीम इंडिया को खुली चुनौती

पाकिस्तान क्रिकेट टीम के कप्तान सलमान अली आगा (Salman Ali Agha) ने बांग्लादेश के खिलाफ खेले गए मुकाबले में जीत हासिल करने के बाद जब प्रेस कॉन्फ्रेंस के लिए आए तो इन्होंने अपनी टीम की सराहना की और इसके साथ ही इन्होंने टीम इंडिया को आगाह भी कर दिया है। सलमान अली आगा ने कहा कि, “मौजूदा समय में जिस हिसाब से हम खेल दिखा रहे हैं उसके अनुसार हम किसी भी टीम को कभी भी हरा सकते हैं। रविवार को खेले जाने वाले मैच के लिए हम उत्साहित बैठे हुए हैं और उम्मीद है कि, हम अन्य दिनों की तुलना में बेहतरीन प्रदर्शन करने में सफल हो पाएं।”
इसे भी पढ़ें – अभिमन्यु-करूण बाहर, जडेजा को मिली बड़ी जिम्मेदारी, वेस्टइंडीज के विरुद्ध टेस्ट सीरीज के लिए 15 सदस्यीय टीम इंडिया का स्क्वाड घोषित
शाहीन अफरीदी की शान में पढ़े कसीदे
पाकिस्तान टीम के कप्तान सलमान अली आगा (Salman Ali Agha) ने मैच के बाद प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान सबसे अधिक तारीफ टीम के प्रमुक तेज गेंदबाज शाहीन शाह अफरीदी की करी। इन्होंने कहा कि, “शाहीन इस समय बेहतरीन खेल दिखा रहे हैं और उनके इस प्रदर्शन की वजह से ही टीम को जीत मिल रही है। वो गेंदबाजी में अव्वल तो हैं ही इसके साथ ही बल्लेबाजी में भी वो अपनी भूमिका को निभा रहे हैं। वो एक टीम मैन हैं और अपनी टीम को जिताने के लिए वो किसी भी हद तक जा सकते हैं।”
28 को टीम इंडिया के साथ होगी पाकिस्तान की खिताबी जंग
एशिया कप 2025 का फाइनल मुकाबला टीम इंडिया और पाकिस्तान के बीच दुबई के मैदान में 28 सितंबर को खेला जाएगा। यह मुकाबला दोनों ही टीमों के लिए महत्वपूर्ण है और जो टीम इस मुकाबले को अपने नाम करेगी वो टीम आसानी के साथ खिताब को अपने नाम कर लेगी। एशिया कप के इतिहास में यह पहली बार होगा जब दोनों ही टीमों के बीच फाइनल का मैच खेला जाएगा। आपकी जानकारी के लिए बताते चलें कि, दोनों ही टीमों के बीच ग्रुप स्टेज के 2 मैच खेला जा चुके हैं और दोनों ही मैचों में टीम को जीत मिली है।
FAQs
बांग्लादेश के खिलाफ सलमान अली आगा ने कितने रन बनाए?
सलमान अली आगा का विकेट किस गेंदबाज ने लिया है?
इसे भी पढ़ें – IND vs SL Super 4, MATCH PREVIEW: अजेय रहेगी टीम इंडिया या श्रीलंका रोकेगी विजय रथ, जानें हेड टू हेड, प्लेइंग 11 से लेकर छोटी बड़ी हर जानकारी
The post “उन्हे हम फाइनल हराएंगे…..”, बांग्लादेश को हराकर Salman Ali Agha ने भारत को दी चेतावनी appeared first on khelja.