पाकिस्तान के युवा बल्लेबाज सैम अयूब इस समय काफी खराब फॉर्म से जूझ रहे हैं. एशिया कप 2025 में वह एक भी बड़ी पारी नहीं खेल सकते हैं. रन बनाना तो दूर वह क्रीज पर टिक भी नहीं पा रहे हैं. बांग्लादेश के खिलाफ वर्चुअल सेमीफाइनल मुकाबले में भी सैम अयूब फ्लॉप रहे और इस मैच में उन्होंने एक शर्मनाक वर्ल्ड रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया. उनका नाम एक ऐसा अनचाहा रिकॉर्ड जुड़ गया है, जो क्रिकेट की दुनिया में काफी कम देखने को मिलता है.
सैम अयूब का शर्मनाक वर्ल्ड रिकॉर्ड
दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम में बांग्लादेश के खिलाफ सैम अयूब का बल्ला शांत रहा. वह 3 गेंदों पर बिना खाता खोले अपना विकेट गंवा बैठे. यानी वह इस टूर्नामेंट में चौथी बार शून्य पर आउट हुए. इसी के साथ वह फुल मेंबर टीमों में पहले ऐसे खिलाड़ी बन गए जो एक सीरीज या टूर्नामेंट में 4 बार बिना खाता खोले आउट हुआ हो. इस मुकाबले में अयूब का विकेट महेदी हसन मिराज ने हासिल किया. इससे पहले टूर्नामेंट के बाकी 5 मैचों में वह ओमान और भारत के खिलाफ गोल्डन डक पर आउट हुए. वहीं, यूएई के खिलाफ तीन गेंदों का सामना कर शून्य पर पवेलियन लौटे. बाकी दो पारियों में उन्होंने 21 और 2 रन की पारियां खेलीं. कुल मिलाकर एशिया कप 2025 में उनका बल्ला खामोश रहा है.
इतना ही नहीं, सैम अयूब अब पाकिस्तान के लिए टी20 में सबसे ज्यादा बार 0 पर आउट होने के मामले में दूसरे नंबर पर आ गए हैं. वह अपने टी20 इंटरनेशनल करियर में 9वीं बार बिना खाता खोले आउट हुए हैं. उन्होंने शाहिद अफरीदी को पीछे छोड़ा है, जो टी20 इंटरनेशनल में 8 बार 0 पर आउट हुए थे. वहीं, सैम अयूब अब सिर्फ उमर गुल से पीछे हैं. उमर अकमल अपने टी20 इंटरनेशनल करियर में 10 बार बिना खाता खोलने आउट हुए थे.
सैम अयूब का टी20I करियर
सैम अयूब का टी20I करियर अब तक 47 मैचों का है, जिसमें उन्होंने 839 रन बनाए हैं. जिसमें 4 अर्धशतक शामिल हैं और उनका औसत सिर्फ 19.51 का ही है. हालांकि, एशिया कप 2025 में उन्होंने गेंदबाजी में टीम के लिए अहम योगदान दिया है. उन्होंने शुरुआती 5 मैचों में 6 विकेट चटकाए थे. जिसमें उन्होंने 3 विकेट का एक स्पेल भी फेंका था.