सूर्या को अब नहीं रहा  Sanju Samson का पर विश्वास, किसी कीमत पर नहीं देना चाहते मौका

Sanju Samson

Sanju Samson: टीम इंडिया (Team Inddia) ने एशिया कप में सभी टीमों को रौंदते हुए फाइनल में अपनी जगह पक्की कर ली है। भारत ने एक बार फिर से बिना पराजित हुए फाइनल में प्रवेश किया है। इससे पहले लगातार 3 टूर्नामेंट से भारतीय टीम बिना पराजित हुए फाइनल में प्रवेश कर रहे हैं।

भारत को अपना आखिरी सुपर-4 क मैच 26 सितंबर को श्रीलंका के खिलाफ खेलना है। इसके बाद टूर्नामेंट का खिताबी मुकाबला 28 सितंबर को खेला जाएगा। लेकिन उससे पहले कप्तान सूर्यकुमार यादव भारत के स्टार विकेटकीपर बल्लेबाज संजू सैमसन (Sanju Samson) को अब दोबारा टीम में खेलने का मौका नहीं देंगे।

मुख्य मैच में नहीं मिल रहा खेलने का मौका

Sanju Samson

भारत के स्टार विकेटकीपर बल्लेबाज संजू सैमसन (Sanju Samson) जिन्होंने एशिया कप से पहले टी20 प्रारूप में अपनी काबिलीयत साबित की थी। लेकिन उसके बाद भी उन्हें एशिया कप (Asia Cup) में अपनी काबिलियत साबित करने का मौका नहीं मिल रहा है। शुभमन गिल की वापसी से पहले अभिषेक शर्मा और संजू सैमसन (Sanju Samson) भारत की पारी की शुरुआत करते थे।

लेकिन बोर्ड ने इस टूर्नामेंट में सफेद गेंद के उपकप्तान शुभमन गिल (Shubman Gill) की वापसी कराई है। जिसके बाद से संजू से सलामी पद छिन लिया गया है। वह भारत की प्लेइंग इलेवन का हिस्सा तो हैं लेकिन उन्हें भारत के लिए मुख्य मैच में प्रदर्शन करने का मौका नहीं मिल रहा है। क्योंकि कप्तान अब उन पर भरोसा नहीं दिखा रहे हैं।

यह भी पढ़ें: Rohit Sharma का हुआ ODI करियर खत्म, ऑस्ट्रेलिया सीरीज से बाहर, एशिया कप में धूम मचा रहा ये बल्लेबाज करेगा रिप्लेस

5 में से महज 2 मैच मिली बल्लेबाजी

संजू सैमसन बड़े शॉट्स और तूफानी पारी के लिए जाने जाते हैं। उन्होंने टी20 प्रारूप में एक के बाद एक लगातार 2 शतक जड़ा था। लेकिन इस एशिया कप में उन्हें अपना वह दिखाने का मौका ही नहींं मिल रहा है। दरअसल एशिया कप में संजू सैमसन को 5 मैच में से केवल 2 मैच में खेलने का मौका मिला है, बाकि के किसी भी मैच में उनकी बल्लेबाजी ही नहीं आई।

उन्हें केवल 2 मैच में अपनी काबिलियत का प्रदर्शन का मौका मिला जिसमें उन्होंने एक बार फिर से खुद को साबित किया और अर्धशतकीय पारी खेली। संजू ओमान के खिलाफ में 56 रनों की पारी खेली। हालांकि इस मैच का होना एक औपचारिकता थी। अब तक टूर्नामेंट में संजू ने 69 रन बनाए हैं।

आगे भी मौका मिलना है मुश्किल

दरअसल मौजूदा समय की भारतीय टीम टी20 में एक से बढ़कर के सूर्यवीर भरे हैं जोकि एकतरफा मैच जितने की काबिलियत रखते हैं। तो ऐसे में हर खिलाड़ी को ओपनिंंग पोजिशन पर नहीं खिलाया जा सकता है। बता दें संजू सैमसन की जगह ओपनिंग में नहीं बन रही है।

उन्हें प्लेइंग में नंबर 5 पर खेलने का मौका दिया जा रहा है, हालांकि वह पांचवे पायदान पर भी बल्लेबाजी के लिए नहीं उतर रहे हैं। कप्तान उन्हें और भी निचले पायदान पर बल्लेबाजी के लिए उतार रहे हैं। तो ये देखते हुए संभावना जताई जा रही है कि आगे भी संजू को मौका मिलना मुश्किल है। बता दें संजू सैमसन ने 47 टी20 इंटरनेशनल मैच खेले हैं जिनमें उन्होंने 930 रन बनाए हैं।

संजू सैमसन ने कितने टी20 मैच खेले हैं?
संजू सैमसन ने 47 टी20आई मैच खेले हैं, जिनमें उन्होंने 930 रन बनाए हैं।

एशिया कप 2025 में संजू सैमसन ने कितने रन बनाए हैं?
एशिया कप 2025 में संजू सैमसन ने 2 मैच में 69 रन बनाए हैं।

यह भी पढ़ें: “आज ऐसा नहीं हुआ…” फाइनल में जगह बनाने के बाद भी खुश नहीं सूर्या, शिवम दुबे को नंबर-3 पर भेजने की वजह बताई

The post सूर्या को अब नहीं रहा  Sanju Samson का पर विश्वास, किसी कीमत पर नहीं देना चाहते मौका appeared first on khelja.