मोहसिन नकवी ने पार की नीचता की सारी हदें, टीम इंडिया की खिलाफ किया विवादित पोस्ट

Mohsin Naqvi crossed all limits of meanness, made controversial post against Team India

Mohsin Naqvi – दरअसल, एशिया कप 2025 (Asia Cup) का रोमांच अपने चरम पर है, लेकिन इसी बीच पाकिस्तान क्रिकेट टीम और उसके खिलाड़ियों के विवादित बर्ताव ने माहौल को बिगाड़ दिया है। गौरतलब ये है कि पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) चेयरमैन और एशियन क्रिकेट काउंसिल (ACC) अध्यक्ष मोहसिन नकवी (Mohsin Naqvi) ने एक ऐसा कदम उठाया है जिसने मामले को और ज्यादा भड़का दिया है।

आपको बता दे नकवी (Mohsin Naqvi) ने फुटबॉल सुपरस्टार क्रिस्टियानो रोनाल्डो (Cristiano Ronaldo) का एक वीडियो सोशल मीडिया पर साझा किया, जिसमें वह ‘फाइटर जेट’ जैसा इशारा करते नजर आते हैं। तो वहीं क्रिकेट जगत का मानना है कि नकवी (Mohsin Naqvi) का यह पोस्ट पाकिस्तान  के खिलाड़ियों हारिस रऊफ (Haris Rauf) और साहिबजादा फरहान (Sahibzada Farhan) की हरकतों को जायज़ ठहराने की नाकाम कोशिश थी।

हरिस रऊफ और फरहान का विवादित जश्न

हारिस रऊफआपको याद दिला दे बीते रविवार को दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम में खेले गए एशिया कप सुपर-4 (Asia Cup) मुकाबले में पाकिस्तान के गेंदबाज हारिस रऊफ (Haris Rauf) और बल्लेबाज साहिबजादा फरहान (Sahibzada Farhan) ने बेहद उकसाने वाले जश्न मनाए।

  • हारिस रऊफ (Haris Rauf) ने सीमा रेखा के पास फील्डिंग के दौरान भारतीय दर्शकों की ओर बार-बार ‘फाइटर जेट क्रैश’ का इशारा किया।

Also Read – अभिमन्यु-करूण बाहर, जडेजा को मिली बड़ी जिम्मेदारी, वेस्टइंडीज के विरुद्ध टेस्ट सीरीज के लिए 15 सदस्यीय टीम इंडिया का स्क्वाड घोषित

  • और फिर संजू सैमसन का विकेट लेने के बाद उन्होंने “6-0” का हाथ का इशारा दिखाया, जो पाकिस्तान के झूठे प्रोपेगैंडा से जुड़ा है कि उन्होंने ऑपरेशन सिंदूर के दौरान छह भारतीय विमानों को मार गिराया था।
  • वहीं साहिबजादा फरहान (Sahibzada Farhan) ने अपनी अर्धशतकीय पारी का जश्न ‘गन-फायरिंग’ (Gun-Firing) इशारे के साथ मनाया, जिसने भारतीय समर्थकों को और भड़काया।

और तो और खबरें यहां तक आईं कि मैच से एक दिन पहले ही पाकिस्तान की प्रैक्टिस सेशन में हारिस रऊफ (Haris Rauf) लगातार “6-0” चिल्ला रहे थे।

मोहसिन नकवी का विवादित पोस्ट

लिहाज़ा, ऐसे माहौल में जब क्रिकेट बोर्ड्स को तनाव कम करने की कोशिश करनी चाहिए थी, तभी मोहसिन नकवी (Mohsin Naqvi) ने आग में घी डालने जैसा काम किया। क्यूंकि उन्होंने रोनाल्डो का वह वीडियो पोस्ट किया जिसमें वे ‘फाइटर जेट’ जश्न मना रहे हैं। यह स्पष्ट रूप से रऊफ (Haris Rauf) और फरहान की हरकतों को सही ठहराने की कोशिश थी।

क्रिकेट विश्लेषकों और फैन्स का कहना है कि एसीसी (ACC) अध्यक्ष का यह रवैया बेहद गैर जिम्मेदाराना है। क्यूंकि एक जिम्मेदार पद पर बैठे शख्स का काम विवाद सुलझाना होता है, न कि उसे और भड़काना। नकवी (Mohsin Naqvi) का यह कदम टीम इंडिया (Team India) और उसके फैंस के खिलाफ सीधी उकसावे की रणनीति माना जा रहा है।

भारतीय कैंप की शिकायत

इस पूरे मामले के बाद भारतीय टीम (Team India) प्रबंधन ने भी कड़ा रुख अपनाया है। इसके अलावा डायनिक जागरण की रिपोर्ट के मुताबिक, भारतीय कैंप ने मैच रेफरी एंडी पाइक्रॉफ्ट (Andy Pycroft) से आधिकारिक शिकायत दर्ज कराई है। शिकायत में हरिस रऊफ (Haris Rauf) और साहिबजादा फरहान (Sahibzada Farhan) की हरकतों को “उकसाने वाला और अशोभनीय व्यवहार” बताया गया है।

नफरत की राजनीति में फंसा क्रिकेट

असल में क्रिकेट को हमेशा खेल की भावना और खिलाड़ियों की आपसी दोस्ती के लिए जाना जाता है। लेकिन ऐसा लग रहा है कि पाकिस्तान की ओर से लगातार हो रही हरकतें इसे नफरत और राजनीति से जोड़ने का प्रयास हैं। मोहसिन नकवी (Mohsin Naqvi) जैसे बड़े पद पर बैठे व्यक्ति से अपेक्षा थी कि वे एशिया कप (Asia Cup) को शांति और भाईचारे का मंच बनाते, लेकिन उनका विवादित पोस्ट यह दिखाता है कि वे भी इस खेल को राजनीति के रंग में रंगने से पीछे नहीं हट रहे।

Also Read – West Indies Test Series के लिए 15 सदस्यीय Team India का ऐलान, Gill कप्तान, तो नए उप-कप्तान का नाम भी घोषित

FAQs

मोहसिन नकवी ने कौन-सा विवादित पोस्ट शेयर किया था?
मोहसिन नकवी ने क्रिस्टियानो रोनाल्डो का एक वीडियो शेयर किया था, जिसमें वह ‘फाइटर जेट’ इशारा करते नजर आते हैं।
भारतीय कैंप ने किसके खिलाफ शिकायत दर्ज कराई है?
भारतीय कैंप ने हरिस रऊफ और साहिबजादा फरहान की उकसाने वाली हरकतों के खिलाफ मैच रेफरी एंडी पाइक्रॉफ्ट से शिकायत की है।

The post मोहसिन नकवी ने पार की नीचता की सारी हदें, टीम इंडिया की खिलाफ किया विवादित पोस्ट appeared first on khelja.