Team India Playing XI vs West Indies: इंग्लैंड के खिलाफ पांच टेस्ट मैचों की सीरीज को 2-2 से ड्रॉ करने के बाद अब टीम इंडिया अपने घर में वेस्टइंडीज की चुनौती का सामना करेगी. इसकी शुरुआत 2 अक्टूबर से होने जा रही है. इसके लिए टीम इंडिया का ऐलान कर दिया गया है. इसमें कई बड़े खिलाड़ियों को मौका नहीं दिया गया है, जबकि एक दिग्गज ऑलराउंडर की टीम में वापसी हुई है. शुभमन गिल की कप्तानी में टीम इंडिया वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप (WTC) 2025-27 में पहली बार अपने घर में टेस्ट मैच खेलने जा रही है.
ये हो सकती है भारत की प्लेइंग XI
भारत और वेस्टइंडीज के बीच पहला टेस्ट मैच 2 अक्टूबर से अहमदाबाद में शुरू होगा, जबकि दूसरा टेस्ट मैच 10 अक्टूबर से दिल्ली में खेला जाएगा. इसके लिए टीम इंडिया की प्लेइंग इलेवन में दिग्गज ऑलराउंडर अक्षर पटेल को शामिल किया जा सकता है. वो इंग्लैंड के खिलाफ हुई टेस्ट सीरीज में नहीं खेले थे, लेकिन उनका भारत में रिकॉर्ड काफी अच्छा है. इसकी वजह से उन्हें प्लेइंग इलेवन में शामिल किया जा सकता है.
इसके अलावा ऑस्ट्रेलिया-ए के खिलाफ पहले अनाधिकारिक टेस्ट मैच में शानदार शतक लगाने वाले देवदत्त पडिक्कल को करुण नायर की जगह प्लेइंग इलेवन में मौका मिल सकता है. वेस्टइंडीज के खिलाफ ओपनिंग की जिम्मेदारी एक बार फिर यशस्वी जायसवाल और केएल राहुल पर होगी. साई सुदर्शन तीसरे नंबर पर बल्लेबाजी करने उतर सकते हैं.
ध्रवु जुरेल को मिलेगी विकेटकीपिंग की जिम्मेदारी
इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज में टीम इंडिया के विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत चोटिल हो गए थे. इसके बाद ध्रुव जुरेल को टीम इंडिया की प्लेइंग XI में खेलने का मौका मिला था. अब वेस्टइंडीज के खिलाफ ध्रुव जुरेल दोनों टेस्ट मैचों में विकेटकीपिंग की जिम्मेदारी संभालेंगे, क्योंकि ऋषभ पंत अभी तक चोट से उबरे नहीं है. इसके अलावा इस टीम में रवींद्र जडेजा, वॉशिंगटन सुंदर और अक्षर पटेल को ऑलराउंडर के रूप में जगह दी जा सकती है. तेज गेंदबाजी की जिम्मेदारी जसप्रीत बुमराह और मोहम्मद सिराज के कंधों पर होगी.
टीम इंडिया की संभावित प्लेइंग XI
यशस्वी जायसवाल, केएल राहुल, साई सुदर्शन, शुभमन गिल (कप्तान), देवदत्त पडिक्कल, ध्रुव जुरेल (विकेटकीपर), रवींद्र जडेजा (उप कप्तान), वॉशिंगटन सुंदर, जसप्रीत बुमराह, अक्षर पटेल और मोहम्मद सिराज.