India vs Bangladesh Live Score, Asia Cup 2025, Todays Super Fours Match Updates in Hindi: एशिया कप 2025 में टीम इंडिया आज फाइनल में अपनी जगह पक्की करने के इरादे से उतरेगी. सुपर-4 राउंड के अपने दूसरे मैच में भारत का सामना बांग्लादेश से होने जा रहा है. दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम में होने वाले इस मुकाबले को जीतकर भारतीय टीम का फाइनल में स्थान पक्का हो जाएगा. कप्तान सूर्यकुमार यादव की टीम ने पहले मैच में पाकिस्तान को हराया था.
वहीं सुपर-4 के अपने पहले मैच में श्रीलंका को चौंकाने वाली बांग्लादेश भी दूसरी जीत के इरादे से उतरेगी. हालांकि अगर वो ये मैच जीत भी लेती है तो भी उसका फाइनल का टिकट फिलहाल कंफर्म नहीं होगा. ऐसा इसलिए क्योंकि इस मैच के बाद बांग्लादेश को पाकिस्तान से भी भिड़ना है जो खुद एक मैच जीत चुकी है. वहीं टीम इंडिया के पास श्रीलंका को हराकर फाइनल में पहुंचने का एक और मौका रहेगा.