Australia U19 vs India U19: भारत की जीत, इस बल्लेबाज ने वैभव सूर्यवंशी से भी तेज बैटिंग कर ठोका शतक

Jayden Draper Century: ऑस्ट्रेलिया अंडर 19 टीम के खिलाफ भारत की अंडर 19 टीम ने लगातार दूसरा यूथ वनडे जीत लिया है. इस जीत के साथ ही भारतीय अंडर 19 टीम ने ऑस्ट्रेलिया से सीरीज भी जीत ली. इस जीत में वैभव सूर्यवंशी ने अहम भूमिका निभाई जिन्होंने ताबड़तोड़ 70 रनों की पारी खेली. उनके अलावा विहान मल्होत्रा ने भी 70 रन बनाए. विकेटकीपर अभिज्ञान कुंडु ने 71 रन बनाए. हालांकि ऑस्ट्रेलिया की हार के बावजूद उनका एक खिलाड़ी सुर्खियों में आ गया है. इस खिलाड़ी का नाम है जेडन ड्रेपर जिन्होंने इस मैच में शानदार शतक लगाया. जेडन ड्रेपर ने महज 65 गेंदों में शतक लगाया जबकि वो छठे नंबर पर बैटिंग करने आए थे हालांकि वो टीम को जीत नहीं दिला सके.

जेडन ड्रेपर की कमाल बैटिंग

जेडन ड्रेपर ने 72 गेंदों में 107 रन बनाए और अपनी इस शतकीय पारी में उन्होंने 5 छक्के और 8 चौके लगाए. बड़ी बात ये है कि ये ड्रेपर का यूथ वनडे में डेब्यू था और उन्होंने पहली ही पारी में कमाल कर दिया. हालांकि उनकी बेहतरीन पारी के बावजूद ऑस्ट्रेलियाई टीम 249 रनों पर सिमट गई. बता दें भारत ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 300 रन बनाए थे और ये स्कोर विरोधी ऑस्ट्रेलिया पर भारी साबित हुआ. भारत ने ये मैच 51 रनों से जीता.

मैच में लगे 15 छक्के

दूसरे यूथ वनडे में कुल 15 छक्के लगे, जिसमें सबसे ज्यादा योगदान वैभव सूर्यवंशी ने दिया. सूर्यवंशी ने सबसे ज्यादा 15 छक्के लगाए. अभिज्ञान कुंडू ने 2 छक्के मारे. ऑस्ट्रेलिया की ओर से जेडन ड्रेपर के अलावा कोई छक्के मार ही नहीं सका. ड्रेपर ने ही अकेले 5 छक्के जड़े. वैसे बल्लेबाजों के अलावा भारतीय गेंदबाजों ने भी कमाल प्रदर्शन किया. कप्तान आयुष म्हात्रे 4 ओवर में 27 रन देकर सबसे ज्यादा 3 विकेट झटकने में कामयाब रहे. कनिष्क चौहान को 2 विकेट मिले. अब सीरीज का आखिरी यूथ वनडे 26 सितंबर को खेला जाएगा.