Haris Rauf ने किया था 6-0 का इशारा, अब Arshdeep Singh ने उन्ही की भाषा में दिया मुंहतोड़ जवाब, VIDEO वायरल

Arshdeep Singh

भारतीय क्रिकेट टीम के बेहतरीन तेज गेंदबाजों में से एक अर्शदीप सिंह (Arshdeep Singh) इस समय एशिया कप में भारतीय टीम के लिए हिस्सा ले रहे हैं। हालांकि मैनेजमेंट के द्वारा इन्हें प्लेइंग 11 में मौका नहीं दिया जा रहा है और ये सिर्फ अभी तक खेले गए कुल 4 मैचों में सिर्फ एक मैच ही खेल पाए हैं।

अर्शदीप सिंह (Arshdeep Singh) को बड़े हसमुख स्वभाव का माना जाता है और ये किसी के साथ भी विवाद करना पसंद नहीं करते हैं। लेकिन जब कोई इन्हें उंगली करता है तो फिर ये उसे किसी कीमत में नहीं छोड़ते हैं। इन्होंने पाकिस्तान के खिलाफ खेले गए मैच के बाद पाकिस्तानी समर्थकों को उन्हीं की भाषा में जवाब दिया।

दरअसल बात यह है कि, पाकिस्तान के खिलाफ खेले गए मैच में पाकिस्तान के तेज गेंदबाज हारिस रउफ़ ने 6-0 का इशारा किया और इसके बाद इन्हें ट्रोलिंग का सामना करना पड़ा था। अब भारतीय तेज गेंदबाज अर्शदीप सिंह (Arshdeep Singh) ने हारिस रउफ़ को उन्हीं की भाषा में जवाब दिया है।

Arshdeep Singh ने हारिस रउफ़ को दिया उन्हीं की भाषा में जवाब

Haris Rauf hinted at a 6-0 win, and Arshdeep Singh responded in his own words, with the video going viral.
Haris Rauf hinted at a 6-0 win, and Arshdeep Singh responded in his own words, with the video going viral.

भारतीय क्रिकेट टीम के तेज गेंदबाज अर्शदीप सिंह (Arshdeep Singh) भले ही पाकिस्तान के खिलाफ मैच में टीम इंडिया की प्लेइंग 11 का हिस्सा नहीं थे। लेकिन इन्होंने पाकिस्तान को करारा जवाब में कोई कसर नहीं छोड़ी। मुकाबले के बाद जब ये साथी खिलाड़ियों के साथ समय बिता रहे थे तो पाकिस्तानी समर्थकों ने इन्हें 6-0 का इशारा किया।

आपकी जानकारी के लिए बताते चलें कि, मुकाबले के समय पाकिस्तानी तेज गेंदबाज हारिस रउफ़ ने भी 6-0 का इशारा किया था। इसके जवाब में अर्शदीप सिंह (Arshdeep Singh) ने समर्थकों की तरफ इशारा करते हुए प्लेन को नितंबों की तरफ ले जाने का इशारा किया।

अर्शदीप सिंह (Arshdeep Singh) के इस जवाब का वीडियो तेजी के साथ सोशल मीडिया पर वायरल होने लगा और खेल प्रेमी यह कहने लगे कि, पकिस्तानियों को उन्हीं की भाषा में जवाब दिया गया है और ये इसी तरह का जवाब डीजर्व करते हैं।

इसे भी पढ़ें – पाकिस्तान के खिलाफ वनडे टीम का ऐलान, LSG का प्लेयर बना कप्तान, तो 2 साल बाद संन्यास से लौटे खिलाड़ी को मिली जगह

जानिए क्या था पूरा मामला

टीम इंडिया के खिलाफ खेलते हुए हारिस रउफ़ ने जो 6-0 का इशारा किया वह इशारा पकिस्तानियों की तरफ से किए जाने वाले दावे के लिए था। दरअसल बात यह है कि, ऑपरेशन सिंदूर के दौरान भारतीय वायु सेवा ने पाकिस्तान में तबाही मचा दी थी और पाकिस्तान के कई एयरबेस को तबाह कर दिया था। हर एक जगह पर भारतीय सेनाओं के द्वारा किए गए विध्वंस का वीडियो तेजी के साथ वायरल होने लगे थे।

लेकिन बाद में पाकिस्तान की सेना के तरफ से एक वीडियो जारी किया गया और उस वीडियो में यह दावा किया गया कि, पाकिस्तानी वायुसेना ने भारत के 6 राफेल विमानों को मार गिराया है। लेकिन असल मायने में सच्चाई यह है कि, पाकिस्तानी सेना के द्वारा जारी किया गया वीडियो पूरी तरह से फर्जी है।

FAQs

एशिया कप में अर्शदीप सिंह ने किस टीम के खिलाफ मैच खेला था?
एशिया कप में अर्शदीप सिंह ने ओमान के खिलाफ मैच खेला था।
भारत और पाकिस्तान के बीच सुपर-4 का मैच कहाँ खेला गया था?
भारत और पाकिस्तान के बीच सुपर-4 का मैच दुबई के मैदान में 21 सितंबर को खेला गया था।
हारिस रउफ़ ने टीम इंडिया के खिलाफ कितने विकेट लिए थे?
हारिस रउफ़ ने टीम इंडिया के खिलाफ कुल 2 विकेट लिए थे।

इसे भी पढ़ें – “जो होना था हुआ, अगले मैच में देखो क्या करेंगे हम”, इंडिया से बुरी तरह लताड़े जाने के बाद भी हार नहीं मान रहे Salman Agha, अगले मैच का है इंतज़ार

The post Haris Rauf ने किया था 6-0 का इशारा, अब Arshdeep Singh ने उन्ही की भाषा में दिया मुंहतोड़ जवाब, VIDEO वायरल appeared first on khelja.