एशिया कप के बाद टेस्ट सीरीज खेलेंगे जसप्रीत बुमराह? स्टार पेसर ने BCCI को बताई मन की बात

एशिया कप 2025 खत्म होते ही टीम इंडिया सीधे टेस्ट क्रिकेट में जुट जाएगी. भारत और वेस्टइंडीज के बीच 2 अक्टूबर से दो टेस्ट मैच की सीरीज का आगाज होगा. इसके लिए विंडीज टीम भारत दौरे पर आ रही है. एशिया कप के फाइनल के सिर्फ 3 दिन बाद ये सीरीज शुरू हो रही है. ऐसे में नजरें इस बात पर हैं कि अगर टीम इंडिया इस फाइनल में पहुंचती है तो क्या इस टीम में शामिल शुभमन गिल और जसप्रीत बुमराह जैसे खिलाड़ियों को तुरंत टेस्ट सीरीज के लिए शामिल किया जाएगा या नहीं. खास तौर पर स्टार तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह पर सबसे ज्यादा नजरें हैं. मगर खुद बुमराह ने इसको लेकर अपने मन की बात BCCI को बता दी है और कहा है कि वो इस सीरीज में खेलने के लिए तैयार हैं.

भारत और वेस्टइंडीज के बीच 2 अक्टूबर से शुरू हो रही टेस्ट सीरीज के लिए बुधवार 24 सितंबर को टीम इंडिया का चयन होगा. ये सीरीज वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप का हिस्सा है, जिसमें टीम इंडिया को ज्यादा से ज्यादा पॉइंट्स की जरूरत है. ऐसे में इस सीरीज की अहमियत को देखते हुए टीम इंडिया पूरी मजबूती के साथ मैदान पर उतरना चाहेगी. ऐसे में बुमराह जैसे स्टार पेसर के होने से टीम की ताकत बढ़नी तय है और इसको देखते हुए ही खुद बुमराह ने टेस्ट सीरीज के लिए खुद को उपलब्ध बताया है.

(खबर अपडेट हो रही है)