मशहूर अंपायर डिकी बर्ड का निधन, टीम इंडिया की वर्ल्ड कप जीत का बने थे गवाह

क्रिकेट इतिहास के सबसे मशहूर और सबसे बेहतरीन अंपायर में शुमार इंग्लैंड के डिकी बर्ड का निधन हो गया. बर्ड 92 साल के थे. इंग्लैंड के काउंटी क्लब यॉर्कशर ने एक बयान में बर्ड के निधन की जानकारी दी. करीब 150 इंटरनेशनल मैच में अंपायरिंग करने वाले डिकी बर्ड क्रिकेट इतिहास के पहले ऐसे अंपायर थे, जिन्होंने अपने इस पेशे में खास पहचान बनाई और इसे पॉपुलर बनाया. बर्ड के निधन पर इंग्लैंड क्रिकेट बोर्ड ने भी शोक जताया. इंटरनेशनल अंपायर बनने से पहले डिकी बर्ड फर्स्ट क्लास क्रिकेटर भी थे लेकिन 32 साल की उम्र में ही उन्होंने संन्यास ले लिया था.

(खबर अपडेट हो रही है)