IND vs BAN STATS PREVIEW: एशिया कप 2025 में भारतीय टीम जीत के रथ पर सवार है। उसके सामने आने वाली हर विरोधी टीम को हार का सामना करना पड़ रहा है। ग्रुप स्टेज में टीम इंडिया ने यूएई, पाकिस्तान और ओमान को आसानी से हराया। वहीं अब सुपर 4 में भी अपने अभियान की शुरुआत जीत के साथ की है। सुपर 4 के अपने पहले मैच में भारत ने पाकिस्तान को मात देने का काम किया।
दुबई में खेले गए मैच में भारत के खिलाफ पाकिस्तान ने इस बार बल्लेबाजी में बेहतर किया और अपने 20 ओवर में 171/5 का स्कोर किया। इस दौरान साहिबजादा फरहान ने सबसे ज्यादा 58 रनों की पारी खेली। लग रहा था कि कहीं भारतीय टीम को टारगेट चेस में मुश्किल ना हो लेकिन अभिषेक शर्मा ने 39 गेंदों में 74 रनों की पारी खेल मैच को भारत के पक्ष में ला दिया और बाद में टीम इंडिया ने 6 विकेट से जीत हासिल कर ली।
अब सुपर 4 में भारतीय टीम का मुकाबला बांग्लादेश (IND vs BAN) से होना है। दोनों टीमों के बीच यह मैच 24 सितंबर को दुबई में ही खेला जाएगा। बांग्लादेश भी काफी अच्छी लय में है, उसने ग्रुप स्टेज में अपने 3 में से 2 मैच जीते थे, वहीं सुपर 4 में श्रीलंका को अपने पहले मैच में मात दी थी। ऐसे में भारतीय टीम को भी सावधान रहना होगा, क्योंकि कई बार बांग्लादेश ने उलटफेर किया है।
IND vs BAN मैच में हो सकती है रिकॉर्ड की बारिश
भारत और पाकिस्तान के बीच खेले गए सुपर 4 मैच में कई बड़े रिकॉर्ड बने। इसी तरह भारत बनाम बांग्लादेश में भी कुछ खास रिकॉर्ड बनते हुए देखने को मिल सकते हैं। ऐसे ही 8 रिकॉर्ड का हम जिक्र करने जा रहे हैं, जो IND vs BAN मैच में बन सकते हैं।
एशिया कप के सुपर 4 में भारत बनाम बांग्लादेश (IND vs BAN) मैच में निम्नलिखित 8 बड़े रिकॉर्ड बन सकते हैं:
1. भारत के टी20 कप्तान सूर्यकुमार यादव 150 छक्के करने से 2 बड़े हिट दूर हैं। पाकिस्तान खिलाफ सूर्यकुमार का खाता नहीं खुला लेकिन बांग्लादेश के खिलाफ (IND vs BAN) उनके पास ये उपलब्धि हासिल करने का मौका होगा। अगर उन्होंने दो छक्के लगा दिए तो T20I में 150 छक्के लगाने वाले दूसरे भारतीय बन जाएंगे।
2. एशिया कप के टी20 फॉर्मेट में सबसे ज्यादा विकेट लेने के मामले में राशिद खान और वानिन्दु हसरंगा की बराबरी कर ली है। इन तीनों के नाम 14 विकेट हैं। अब बांग्लादेश के खिलाफ मैच (IND vs BAN) में हार्दिक पांड्या के पास सबसे सफल गेंदबाज बनने का मौका होगा।
3. पाकिस्तान के खिलाफ कुलदीप यादव सिर्फ 1 विकेट ही ले पाए। इसी वजह से वह एशिया कप में सबसे ज्यादा बार 4 विकेट हॉल लेने वाले गेंदबाजों की लिस्ट में शामिल होने से चूक गए। अब उनके पास बांग्लादेश के खिलाफ (IND vs BAN Super 4) अपनी फिरकी का कमाल करते हुए, इस कारनामे को अंजाम देने का मौका होगा।
4. एशिया कप में भारत और श्रीलंका ने सबसे ज्यादा 47-47 जीत दर्ज की हैं। अगर श्रीलंका को अगले मैच में हार मिलती है और भारत ने बांग्लादेश को हरा दिया तो फिर टूर्नामेंट के इतिहास में सबसे ज्यादा मैच जीतने वाली टीम बन जाएगी।
5. भारत के खिलाफ एशिया कप में बांग्लादेश की तरफ से सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाजों की सूची में कप्तान लिटन दास 128 रनों के साथ चौथे स्थान पर मौजूद हैं। तीसरे स्थान पर पूर्व कप्तान तमीम इक़बाल 160 रन के साथ मौजूद हैं। ऐसे में अगर लिटन ने 33 रन बना दिए तो वह तमीम को पछाड़ देंगे।
6. बांग्लादेश की तरफ से भारत के खिलाफ एशिया कप में सबसे ज्यादा 5 छक्के तीन बल्लेबाजों ने लगाए हैं। वहीं लिटन दास के नाम 2 छक्के दर्ज हैं। उन्होंने भारत के खिलाफ 4 छक्के लगाए तो फिर लिस्ट में टॉप पर पहुंच सकते हैं।
7. भारत के लिए T20I में सबसे ज्यादा 16-16 प्लेयर ऑफ द मैच सूर्यकुमार यादव और विराट कोहली के नाम दर्ज हैं। सूर्यकुमार के पास एक बार फिर से अच्छा प्रदर्शन करते हुए इस अवॉर्ड को जीतकर कोहली को पीछे छोड़ने का मौका होगा।
8. एशिया कप में भारत के खिलाफ (IND vs BAN) सबसे सफल बांग्लादेशी गेंदबाज बनने का मौका मुस्तफिजुर रहमान के पास होगा। अभी तक मशरफे मोर्तजा 7 विकेट के साथ टॉप हैं लेकिन अगर मुस्तफिजुर रहमान ने आगामी मैच में 3 विकेट ले लिए तो फिर वह पहले स्थान पर पहुंच जाएंगे।
FAQs
भारत और बांग्लादेश के बीच सुपर 4 राउंड में मैच कब और कहां खेला जाना है?
भारत और बांग्लादेश के बीच T20I में हेड टू हेड रिकॉर्ड में कौन आगे है?
The post IND vs BAN, STATS PREVIEW: Bangladesh के खिलाफ मुकाबले में बनने जा रहे ये 8 बड़े रिकॉर्ड्स, कप्तान Surya करेंगे सबसे बड़ा कीर्तिमान स्थापित appeared first on khelja.