IND vs PAK: कल भारत और पाकिस्तान (IND vs PAK) के बीच सुपर- 4 का मुकाबला खेला गया। जिसमें भारतीय टीम में पाक टीम को एक बार फिर से शिकस्त दी। भारत ने बड़ी ही आसानी से पाकिस्तान को मात देकर सुपर- 4 का आगाज धमाकेदार जीत के किया।
भारत के समाली बल्लेबाज अभिषेक शर्मा (Abhishek Sharma) और शुभमन गिल (Shubman Gill) ने पाकिस्तान के गेदबाजों की जमकर कुटाई की। उन्होंने पाक के खिलाफ सौ रनों की साझेदारी की। इस मैच में भी कप्तान सूर्य कुमार यादव का हैंडशेक न करने वाला एटिट्यूड ही था लेकिन भारत के कोच ने बड़ा फैसला लेते हुए सभी खिलाड़ियों को ड्रेसिंग रूप से बाहर बुलाया। खिलाड़ी केवल बाहर ही नहीं आए हैं बल्कि उन्होंने हाथ भी मिलाया।
इनसे हाथ मिलाने को गंभीर ने खिलाड़ियों को बुलाया मैदान पर
कल एक बार फिर से भारत और पाक (IND vs PAK) टीम आमने सामने थी। जिसमें भारत ने एक बार फिर से पाक टीम को करारी शिकस्त दी। मैच जीतने के बाद भारतीय टीम ने एक बार फिर से पाकिस्तान के खिलाड़ियों से हाथ मिलाना मुनासिफ नहीं समझा। कप्तान सूर्या ने टॉस के समय भी पाक कप्तान सलमान आगा से हाथ नहीं मिलाया था और न ही मैच खत्म होने के बाद उन्होंने हाथ मिलाया।
लेकिन 2 लोग ऐसे जरूर थे जिनसे हाथ मिलाने को भारत के कोच गौतम गंभीर ने खुद पूरी टीम इंडिया को इकठ्ठा किया था। वह कोई नहीं बल्कि मैच को दोनो अंपायर अहमद शाह पाकतीन और गाजी सोहेल थे। कोच गौतम गंभीर ने अंपायर से हाथ मिलाया और फिर वापस हो लिए। सोशल मीडिया पर गंभीर का यह वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है जिसमें वह खिलाड़ियों को अंपायर से हाथ मिलाने को कह रहे हैं। उनके इस वीडियो के फैंस का खूब प्यार मिल रहा है।
Arey umpire se to mil loo!!
Gautam Gambhir invited the Indian players to exchange handshakes—but only with the umpires
pic.twitter.com/iBkdhye87j
— KKR Karavan (@KkrKaravan) September 21, 2025
यह भी पढ़ें: India A vs Australia A, 2nd Unofficial Test, MATCH PREVIEW: ऑस्ट्रेलिया से भिड़ने को तैयार भारत के शेर, जानें पिच, मौसम और संभावित XI
भारत 6 विकेट से दर्ज की जीत
कल हुए भारत पाक मैच में एक बार फिर से वही कहानी देखने को मिली। भारत ने एक फिर से पाक को हार का स्वाद चखाया। इंडिया ने पाक को 6 विकेट से मात दी। भारतीय कप्तान सूर्य कुमार यादव ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया। पहले बल्लेबाजी के लिए उतरी पाकिस्तान टीम ने साहिबजादा फरहान के अर्धशतक की मदद से स्कोर बोर्ड पर 171 रन लगाए।
इसके जवाब में उतरी भारतीय टीम ने पहली गेंद से छक्के चौके बरसाना शुरु कर दिया। सलामी बल्लेबाज अभिषेक शर्मा और शुभमन गिल ने पहले विकेट के लिए 59 गेंदों पर 105 रन की साझेदारी की। यहां पर भारत को मैच जीतने से कोई नहीं रोक पाता। अभिषेक शर्मा ने इस मैच में गदर मचा दिया। उन्होंने 39 गेंदों पर 74 रनों की आक्रामक पारी खेली।
पाकिस्तान को आज किस टीम के साथ भिड़ना है?
भारत ने पाक को सुपर- 4 मैच में कितने विकेट से मात दी?
यह भी पढ़ें: “राइवलरी बराबर वालो से होती है…” सुपर-4 की जीत के बाद सूर्या ने पाकिस्तानी टीम पर चलाए शब्दों के बयान, ऐसे बयान दे सरेआम की घनघोर बेइज्जती
The post इनसे हाथ मिला लो…” IND vs PAK मैच के बाद कोच गंभीर ने लिया बड़ा फैसला, ड्रेसिंग रूम से खिलाड़ियों को बुलाकर कराया हैंडशेक appeared first on khelja.