Abhishek Sharma Sister: एशिया कप में भारत और पाकिस्तान के बीच एक बार फिर एकतरफा मुकाबला देखने को मिला. भारत ने आसानी से पाकिस्तान को 6 विकेट से हराया. इस मुकाबले के बाद अभिषेक शर्मा की बहन कोमल ने एक ऐसा वीडियो पोस्ट किया है जिसे पाकिस्तानी तेज गेंदबाज शाहीन अफरीदी की बेइज्जती के तौर पर देखा जा रहा है. कोमल शर्मा टीम इंडिया की जीत और अपने भाई की परफॉर्मेंस से काफी खुश नजर आईं और उन्होंने सोशल मीडिया पर अपनी खुशी का इजहार किया. इसी पोस्ट में उन्होंने एक वीडियो भी सोशल मीडिया पर डाला जिसमें वो इशारों ही इशारों में शाहीन अफरीदी को ट्रोल कर रही हैं.
पहली गेंद पर छक्का…
कोमल शर्मा ने बताया कि वो अपने भाई अभिषेक की बल्लेबाजी देख बेहद खुश हैं. कोमल ने कहा कि उनके भाई ने पाकिस्तान के खिलाफ कमाल बैटिंग कर प्लेयर ऑफ द मैच जीता, टीम इंडिया को जीत मिली, इससे ज्यादा और क्या खुशी की बात होगी. कोमल ने साथ ही अपने भाई के पहली गेंद पर छक्के वाले शॉट पर भी रिएक्शन दिया. कोमल शर्मा ने कहा, ‘हमें तो इतना मजा आया, उसने पहली गेंद पर जो छक्का मारा. आदत हो गई है अब हमें.‘
बता दें शाहीन अफरीदी की पहली गेंद पर अभिषेक शर्मा ने कमाल का छक्का लगाया था. शाहीन ने उन्हें पहली ही गेंद बाउंसर फेंकी थी जिसे अभिषेक ने फाइन लेग के ऊपर से छक्के के लिए पहुंचा दिया. इस शॉट के बाद शाहीन अफरीदी भड़क गए और उन्होंने अभिषेक को स्लेज करने की कोशिश की लेकिन इस बल्लेबाज ने उन्हें कुछ कहकर लौटा दिया.
View this post on Instagram
अभिषेक का तूफानी प्रदर्शन
अभिषेक शर्मा ने पाकिस्तान के खिलाफ 39 गेंदों में 74 रनों की पारी खेली. उनका स्ट्राइक रेट 190 के करीब रहा. अभिषेक ने अपनी पारी में 5 छक्के और 6 चौके मारे. उन्होंने शुभमन गिल के साथ मिलकर 105 रनों की साझेदारी कर पाकिस्तान के हाथों से मैच छीन लिया. अभिषेक शर्मा ने इस टूर्नामेंट में सबसे ज्यादा 173 रन ठोक दिए हैं. उनका स्ट्राइक रेट 208.43 है. वो सबसे ज्यादा 12 छक्के और 17 चौके लगा चुके हैं. बड़ी बात ये है कि अभिषेक का पूरा परिवार एशिया कप देखने दुबई पहुंचा हुआ है और वो उनके सामने कमाल प्रदर्शन भी कर रहे हैं.