IND vs PAK: अंपायर के चलते भारत से हारा पाकिस्तान? सलमान आगा के बयान पर मचा बवाल

India vs Pakistan: एशिया कप 2025 के सुपर-4 मुकाबले में भारत ने पाकिस्तान को 6 विकेट से हराया. पाकिस्तान ने इस मैच के लिए टीम में काफी सारे फेरबदल किए थे. और, सबसे बड़ा चेंज उनकी ओपनिंग जोड़ी में नजर आया था. पाकिस्तान के लिए इस मैच में साहिबजादा फरहान और फखर जमां ने ओपनिंग की. शुरुआत तेज हुई तो लगा कि पाकिस्तान का ये दांव चल गया. लेकिन, तीसरे ओवर में ही हार्दिक पंड्या की गेंद पर फखर जमां विकेट के पीछे लपक लिए गए और पाकिस्तान को पहला झटका लग गया. फखर जमां के आउट होने पर पाकिस्तान के कप्तान सलमान आगा ने मैच के बाद अपनी चुप्पी तोड़ी.

अंपायर के फैसले पर सवाल उठाते दिखे सलमान आगा

भारत से सुपर-4 का मुकाबला हारने के बाद जब सलमान आगा प्रेस कॉन्फ्रेंस में आए तो उनसे फखर जमां के विकेट को लेकर सवाल हुआ, जिसका जवाब देते हुए पाकिस्तान के कप्तान ने अंपायर के फैसले पर ही सवाल उठा दिए. पाकिस्तान के कप्तान ने जो कहा वो बताएं उससे पहले ये जान लीजिए कि मैदान पर हुआ क्या था? फखर जमां आउट कैसे हुए थे?

फखर जमां के साथ क्या हुआ था?

पाकिस्तान की इनिंग का तीसरा ओवर था. हार्दिक पंड्या के इस ओवर की तीसरी गेंद फखर जमां के बल्ले का किनारा लेकर सीधा विकेट के पीछे गई, जिसे संजू सैमसन ने लपक लिया. सैमसन ने गेंद को दस्तानों में कैद करते ही जोरदार अपील की. अब वो कैच लीगल था या नहीं ये जांचने के लिए फील्ड अंपायर ने थर्ड अंपायर की मदद ली. थर्ड अंपायर ने फुटेज को हर एंगल से देखा और फखर जमां को आउट करार दिया. पाकिस्तानी बल्लेबाज थर्ड अंपायर के फैसले से हैरान और नाखुश दिखे.

फखर जमां को आउट देना, अंपायर की गलती!

फखर जमां अच्छे टच में दिख रहे थे. ऐसे में उनका आउट होना उस वक्त पर पाकिस्तान के लिए बड़ा झटका रहा. मैच के बाद उसी को लेकर सलमान आगा से सवाल हुआ, जिस पर उन्होंने कहा कि मेरे लिए वो गेंद बाउंस होकर विकेटकीपर के हाथों में गई थी. उन्होंने कहा कि अंपायर से गलती हो सकती है.

View this post on Instagram

A post shared by PakPassion (@pakpassion_net)

पाक टीम की ये पुरानी बीमारी

एशिया कप 2025 में ये दूसरी बार है जब पाकिस्तान की टीम अपनी हार का रोना इस तरह से रोती दिखी है. सुपर-4 मैच में थर्ड अंपायर के फैसले पर सवाल उठाने वाली पाकिस्तानी टीम ने ग्रुप स्टेज पर मिली हार के बाद मैच रेफरी को ही हटाने की मांग कर दी थी. साफ है कि ये पाकिस्तान की पुरानी बीमारी है. जहां तक फखर जमां के आउट होने की बात है तो वो क्लियर आउट थे क्योंकि गेंद बाउंस होकर नहीं बल्कि सीधे विकेटकीपर संजू सैमसन के हाथ में टप्पा खाई थी.