India vs Pakistan Asia Cup 2025: पाकिस्तान के ओपनर साहिबजादा फरहान ने भारत के खिलाफ 58 रनों की पारी तो खेली लेकिन इसके बाद ये खिलाड़ी विवादों में आ गया. दरअसल दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम में हुए मुकाबले में साहिबजादा ने अर्धशतक लगाने के बाद जिस तरह से जश्न मनाया वो विवाद की वजह बन गया. साहिबजादा ने अर्धशतक जमाने के बाद गन सेलिब्रेशन किया. उन्होंने अपने बल्ले को उल्टा कर इस तरह दिखाया जैसे वो गन चला रहे हों. साहिबजादा का ये गन सेलिब्रेशन सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है. हालांकि इस जश्न के बाद साहिबजादा को टीम इंडिया के ऑलराउंडर शिवम दुबे ने करारा जवाब दिया.
शिवम दुबे ने साहिबजादा को दिखाया सबक
साहिबजादा फरहान ने 34 गेंदों में अर्धशतक तो लगा लिया लेकिन इसके बाद अगली 11 गेंदों पर वो एक भी चौका नहीं लगा सके. यही नहीं साहिबजादा को शिवम दुबे ने अपनी बेहतरीन स्लोअर गेंद पर आउट भी कर दिया. साहिबजादा ने दुबे की गेंद पर लंबा छक्का लगाने की कोशिश की लेकिन उनके हाथ से बल्ला छूट गया और कवर्स पर खड़े कप्तान सूर्यकुमार यादव ने आसानी से कैच लपक लिया.
Sahibzada Farhan hunting Rafale and Indian cricket team. pic.twitter.com/Qdo0RrZYWa
— Azlan (@azlanxz) September 21, 2025
जीवनदान के दम पर अर्धशतक तक पहुंचे साहिबजादा
साहिबजादा ने भारत के खिलाफ अर्धशतक तो लगाया लेकिन ये खिलाड़ी दो जीवनदान के बाद ही यहां तक पहुंच पाया. साहिबजादा के दोनों कैच अभिषेक शर्मा ने छोड़े. साहिबजादा का पहला कैच पहले ही ओवर में 0 के स्कोर पर हार्दिक पंड्या की गेंद पर छूटा और इसके बाद अभिषेक शर्मा ने वरुण चक्रवर्ती की गेंद पर एक बार फिर इस बल्लेबाज का कैच छोड़ दिया.
शिवम दुबे की अच्छी गेंदबाजी
शिवम दुबे ने मुकाबले में बेहतरीन गेंदबाजी की. जिस पिच पर जसप्रीत बुमराह जैसे गेंदबाज नाकाम साबित हुए वहां शिवम दुबे ने गेंदबाजी से दिल जीता. शिवम दुबे ने 4 ओवर में 33 रन देकर 2 विकेट हासिल किए. उन्होंने साहिबजादा के अलावा सैम अय्यूब का विकेट भी चटकाया.