Fakhar Zaman Catch Controversy: फखर जमां आउट होते ही ‘रोने’ लगे, संजू सैमसन के कैच पर मचा बवाल

Fakhar Zaman: एशिया कप 2025 के सुपर 4 मुकाबले में पाकिस्तान के बल्लेबाज फखर जमां सिर्फ 14 रन बनाकर आउट हुए. भारत के ऑलराउंडर हार्दिक पंड्या ने उन्हें स्लोअर गेंद पर फंसाते हुए संजू सैमसन के हाथों कैच आउट कराया. हालांकि फखर जमां आउट होने के बाद रोने से लगे वो इसलिए क्योंकि वो तीसरे अंपायर के फैसले से खुश नहीं थे. दरअसल गेंद ने फखर जमां के बल्ले का बाहरी किनारा लिया और विकेटकीपर संजू सैमसन ने जमीन पर डिप होती गेंद को लपक लिया. मैदानी अंपायरों ने क्लीन कैच देखने के लिए तीसरे अंपायर की मदद मांगी और जब फैसला आया तो फखर जमां चौंक गए.

फखर जमां के उड़े होश

थर्ड अंपायर ने जब संजू सैमसन के कैच की जांच की तो उन्होंने पाया कि गेंद सीधे उनके ग्लव्स में गई थी और इसीलिए फखर जमां को आउट दे दिया. लेकिन तीसरे अंपायर का फैसला आते ही ये खिलाड़ी चौंक गया. वो मैदान पर अंपायर से शिकायत करने लगे. उन्हें लगा था कि गेंद संजू सैमसन के ग्ल्वस में जाने से पहले जमीन पर लगी लेकिन ऐसा हुआ नहीं था. हद तो तब हो गई जब पवेलियन पहुंचकर फखर जमां ने अपने हेड कोच माइक हेसन से भी यही शिकायत की लेकिन वो फैसले से संतुष्ट नजर आ रहे थे.


भारत-पाकिस्तान मैच का LIVE BLOG देखें

फखर जमां के कैच पर विवाद

फखर जमां के कैच पर जमकर विवाद होने लगा. सोशल मीडिया पर पाकिस्तानी फैंस ने इस कैच को अवैध बताया. फैंस ने यहां तक आरोप लगा दिया कि अंपायर भारत का पक्ष ले रहे हैं जबकि रीप्ले में साफ था कि फखर जमां का कैच बिल्कुल सही था. खैर संजू सैमसन ने तो बेहतरीन कैच लपकी लेकिन टीम इंडिया ने पावरप्ले में दो कैच भी छोड़े. पहला कैच अभिषेक शर्मा ने थर्ड मैन एरिया में छोड़ा वहीं दूसरा कैच कुलदीप यादव ने फाइन लेग पर ड्रॉप किया.